Rohit Sharma, IND vs AUS 2nd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले दूसरे वनडे से रोहित शर्मा का पत्ता कट सकता है। पर्थ के पहले मुकाबले में हिटमैन सिर्फ 08 रन ही स्कोर कर सके थे।
Rohit Sharma: एडिलेड मैच से कटने वाला है रोहित शर्मा का पत्ता? वायरल VIDEO से मचा बवाल

Rohit Sharma, IND vs AUS 2nd ODI: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेले गए पहले मुकाबले में बुरी तरह फ्लॉप हुए थे। वह सिर्फ 08 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। अब एडिलेड में खेले जाने वाले दूसरे वनडे में हिटमैन को प्लेइंग 11 से बाहर करने की चर्चा तेज हो गई है।
दरअसल, दूसरे मुकाबले से पहले हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने काफी देर तक जयशस्वी जायसवाल से बात की, जो वनडे सीरीज के भारतीय स्क्वॉड में बैकअप ओपनर के रूप में मौजूद हैं।
जायसवाल को वनडे सेटअप का हिस्सा बनाने की तैयारी
बता दें कि जायसवाल भारत के लिए टेस्ट और टी20 क्रिकेट खेलते हैं। अब उन्हें वनडे सेटअप में भी लाने की तैयारी जोरों पर दिख रही है। अब तक जायसवाल ने सिर्फ एक वनडे खेला है, जिसमें 15 रन स्कोर किए। अब कयास लगाए जा रहे जायसवाल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपने वनडे करियर को आगे बढ़ा सकते हैं।
View this post on Instagram
रोहित के जाने के बाद जायसवाल से हुई बात (Rohit Sharma)
गौर करने वाली बात यह है कि जब रोहित शर्मा अभ्यास के बाद होटल चले गए थे, उसके बाद गंभीर और अगरकर ने जायसवाल से लंबी बात की। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या दूसरे वनडे में जायसवाल को मौका मिलता हैं या नहीं।

पहला वनडे गंवाकर सीरीज में पीछे भारत (Rohit Sharma)
बताते चलें कि पर्थ में खेले गए पहले वनडे में टीम इंडिया को DLS के तहत 7 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। मुकाबले में जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी। मुकाबले में बारिश ने दोनों ही टीमों को काफी ज्यादा परेशान किया था। अब सीरीज में खुद को बरकरार रखने के लिए टीम इंडिया को दूसरा मैच हर हाल में जीतना होगा।
दूसरे वनडे के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11
यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।
Read more: Hardik Pandya: किस सीरीज में होगी वापसी? हार्दिक पांड्या की फिटनेस पर आया बड़ा अपडेट