रोहित, बुमराह और गिल देंगे फिटनेस टेस्ट, लेकिन विराट कोहली गायब? BCCI ने याद दिलाए नियम

BCCI: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के फिटनेस टेस्ट को लेकर लग रही अटकलों पर अब विराम लग गया है। रोहित शर्मा आज यानी 30 अगस्त को बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (CoE) में अनिवार्य फिटनेस टेस्ट से गुजरने वाले हैं।

iconPublished: 30 Aug 2025, 11:10 AM
iconUpdated: 30 Aug 2025, 11:12 AM

Yo-Yo test at BCCI CoE: भारतीय क्रिकेट टीम के कई बड़े खिलाड़ी आज यानी 30 अगस्त को बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (CoE) में फिटनेस टेस्ट देंगे। इस लिस्ट में सबसे अहम नाम वनडे कप्तान रोहित शर्मा का है, जो अब सिर्फ एक ही फॉर्मेट खेलते नजर आएंगे। उनके साथ टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, वाशिंगटन सुंदर, यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर भी इस टेस्ट में हिस्सा लेंगे।

हालांकि, विराट कोहली की मौजूदगी पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है। कोहली आखिरी बार रोहित के साथ आईसीसी वनडे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में नजर आए थे। लेकिन फिटनेस टेस्ट में उनका नाम शामिल न होने से अटकलें तेज हो गई हैं।

BCCI ने बताया फिटनेस टेस्ट क्यों जरूरी?

बीसीसीआई अधिकारियों ने साफ किया कि यह टेस्ट केवल औपचारिकता नहीं है, बल्कि इससे खिलाड़ियों की मौजूदा स्थिति का सही अंदाज़ा मिलता है। खिलाड़ियों को घर पर प्रैक्टिस के सेट भी दिए गए, ताकि ब्रेक के बाद उनकी तैयारी प्रभावित न हो।

इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए एक बीसीसीआई अधिकारी ने कहा, "सभी खिलाड़ियों को प्री-सीजन फिटनेस टेस्ट से गुजरना होता है, यह कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार अनिवार्य है। ये टेस्ट सीओई को यह समझने में मदद करते हैं कि खिलाड़ियों को किन क्षेत्रों में काम करने की जरूरत है या वे कहां पीछे छूट रहे हैं।"

रोहित-बुमराह पर रहेगी नजर

रोहित शर्मा को लेकर पहले खबरें आ रही थीं कि उनका फिटनेस टेस्ट सितंबर तक के लिए टाल दिया गया है। लेकिन अब साफ हो गया है कि हिटमैन आज यानी 30 अगस्त को टेस्ट देंगे। साथ ही, सबकी नजरें जसप्रीत बुमराह पर भी होंगी, जिन्हें इंग्लैंड सीरीज के दौरान काफी सावधानी से मैनेज किया गया था। एशिया कप और आगे आने वाले बड़े टूर्नामेंट्स के लिहाज से उनकी फिटनेस अहम होगी।

Rohit Sharma Jasprit Bumrah Shubman Gill will give Yo-Yo test at BCCI CoE but is Virat Kohli missing

क्रिकेटरों का होगा यो-यो और डेक्सा स्कैन

फिटनेस टेस्ट के दौरान, खिलाड़ियों को यो-यो टेस्ट और डेक्सा स्कैन से गुजरना होगा। यो-यो टेस्ट क्रिकेटरों की सहनशक्ति और दौड़ने की फिटनेस का आकलन करता है, जबकि डेक्सा स्कैन हड्डियों के मजबूती को मापता है। हाल ही में, टीम इंडिया के नए स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच एड्रियन ले रॉक्स ने रग्बी में इस्तेमाल होने वाले 'ब्रोंको टेस्ट' को फिटनेस प्रोग्राम में शामिल करने का सुझाव दिया था। हालांकि, इसे इस सीजन के अंत में लागू किया जाएगा।

Read More Here:

Dwayne Smith Exclusive Interview: क्या है ड्वेन स्मिथ के करियर का सबसे खास मोमेंट? SPORTS YAARI पर किया खुलासा

10...20...30... नहीं, रविचंद्रन अश्विन ने अपने IPL करियर में कमाए 100 करोड़ रुपये? जानिए सीजन वाइज पूरी सैलरी चार्ट

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कितने खेले हैं इंटरनेशनल टूर्नामेंट? एशिया कप 2025 स्क्वॉड अनाउंसमेंट से पहले देखें पूरी लिस्ट

Follow Us Google News