Rohit Sharma से लेकर जसप्रीत बुमराह तक... फिटनेस टेस्ट में कैसा रहा खिलाड़ियों का रिजल्ट कार्ड; कौन हुआ पास और कौन हुआ फेल?

Rohit Sharma Fitness Test: लंबे समय से टीम इंडिया के वनडे कप्तान रोहित शर्मा की फिटनेस आलोचकों के निशाने पर थी। हाल ही में रोहित शर्मा के साथ कई अन्य भारतीय खिलाड़ियों का बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में फिटनेस टेस्ट हुआ।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 01 Sep 2025, 12:33 PM
iconUpdated: 01 Sep 2025, 11:34 PM

Rohit Sharma Fitness Test: टीम इंडिया के वनडे ककप्तान से लेकर टेस्ट कप्तान शुभमन गिल तक कई इंडियन प्लेयर्स का बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में फिटनेस टेस्ट हुआ। ये टेस्ट बेंगलुरु में हुआ जिसके लिए सभी खिलाड़ी बेंगलुरु पहुंचे थे।

फिटनेस टेस्ट के बाद से कौन सा खिलाड़ी फेल हुआ और किस खिलाड़ी के अच्छे नंबर आए इसके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं। जल्द ही टीम इंडिया को सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में एशिया कप 2025 में भी हिस्सा लेना है।

Rohit Sharma के साथ किसका-किसका हुआ फिटनेस टेस्ट?

आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के वनडे कप्तान रोहित शर्मा और टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने ये फिटनेस टेस्ट पास करक लिया है। गिल और रोहित के साथ टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भी फिटनेस टेस्ट में अच्छे नंबर हासिल किए हैं। एशिया कप से पहले शुभमन गिल और जसप्रीत बुमराह का फिटनेस टेस्ट में पास होना भारतीय फैंस और टीम मैनेजमेंट के लिए बड़ी राहत की खबर है।

Rohit Sharma, Shubman Gill and Jasprit Bumrah Fitness Test
Rohit Sharma, Shubman Gill and Jasprit Bumrah Fitness Test

रोहित शर्मा की फिटनेस पर उठ रहे थे सवाल

हालांकि, टीम इंडिया के वनडे कप्तान रोहित शर्मा एशिया कप में खेलते नजर नहीं आएंगे क्योंकि उन्होंने टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है। जल्द ही रोहित को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी करते देखा जा सकता है। पर उससे पहले हिटमैन की फिटनेस को लेकर कई सवाल उठ रहे थे। टीम इंडिया के वनडे कप्तान आईपीएल के बाद से क्रिकेट से दूर थे।

रोहित शर्मा टेस्ट में पास या फेल?

ऐसे में सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हुईं थी कि रोहित यो-यो टेस्ट के साथ ही ब्रॉन्को टेस्ट पास कर पाते हैं या नहीं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने बिना किसी परेशानी के फिटनेस टेस्ट पास कर लिया। फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद रोहित शर्मा वापस मुंबई लौट गए और उनके जो वीडियो सामने आए, उसमें ‘हिटमैन’ काफी फिट भी नजर आए।

प्रसिद्ध कृष्णा का भी हुआ टेस्ट

सिर्फ रोहित ही नहीं, बल्कि इंग्लैंड दौरे पर असरदार प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने भी फिटनेस टेस्ट में हिस्सा लिया। रिपोर्ट के मुताबिक, लंबे कद के भारतीय पेसर ने टेस्ट के दौरान काफी प्रभावित किया और अच्छा स्कोर हासिल किया। हालांकि उनका स्कोर कितना रहा, ये फिलहाल सामने नहीं आया है।

Read More: 'आप बहुत बड़े लोग हो...' फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद रोहित शर्मा का एयरपोर्ट पर दिखाया अलग अंदाज, VIDEO वायरल

Rohit Sharma: संन्यास की खबरों के बीच रोहित शर्मा ने पास किया 'फिटनेस टेस्ट', ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए कप्तान तैयार

'मुझे नहीं लगता...' रोहित-कोहली को लेना चाहिए ODI से संन्यास? Sports Yaari से खास बातचीत में Anil Chaudhary ने कही दिल की बात

Follow Us Google News