Rohit Sharma: मैच खत्म होने के बाद रोहित शर्मा ने विराट कोहली के एक नन्हें फैन को गले लगाया। इसके बाद जब वो बच्चा रोहित के पैर छूने के लिए आगे बढ़ा तो हिटमैन ने कुछ ऐसा किया जिसने सभी क्रिकेट प्रेमियों का दिल ही जीत लिया।
Rohit Sharma ने कोहली के फैन को लगाया गले, जब पैर छूने आगे बढ़ा तो हिटमैन ने जो किया; दिल जीत लेगा ये VIDEO
Table of Contents
Rohit Sharma Viral VIDEO: भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली आगामी न्यूजीलैंड सीरीज से पहले घरेलू क्रिकेट में खेलते हुए नजर आ रहे हैं। BCCI के घरेलू क्रिकेट खेलने के सख्य नियमों के चलते ये दोनों क्रिकेटर अपनी-अपनी टीमों के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में खेल रहे हैं।
टूर्नामेंट के पहले ही मैच में रोहित शर्मा ने मुंबई की ओर से खेलते हुए तो वहीं दूसरी ओर विराट कोहली ने दिल्ली की ओर से खेलते हुए शानदार शतकीय पारी खेलकर अपनी-अपनी टीम को जीत दिलाई।
Rohit Sharma ने जीता दिल
मैच खत्म होने के बाद रोहित शर्मा ने विराट कोहली के एक नन्हें फैन को गले लगाया। इसके बाद जब वो बच्चा रोहित के पैर छूने के लिए आगे बढ़ा तो हिटमैन ने कुछ ऐसा किया जिसने सभी क्रिकेट प्रेमियों का दिल ही जीत लिया।

Rohit Sharma ने कोहली फैन को लगाया गले
मुंबई और सिक्किम के बीच हुए मुकाबले के बाद विराट कोहली की जर्सी (18 नंबर) पहने एक नन्हा फैन रोहित शर्मा की तरफ दौड़ता हुआ आया। बच्चे ने रोहित के पूर छूने की कोशिश की लेकिन रोहित ने तुरंत उसे रोका और उसे गले लगाया। रोहित का विराट फैन के लिए ये गेस्चर देख सभी फैंस उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं। साथ ही साथ रोहित का ये दिलवाला वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
Rohit Sharma hugged a cute little Virat Kohli fan at SMS stadium, Jaipur. ❤ pic.twitter.com/WHs5HMGiOT
— Rohit Sharma Fan (@hitmanfanfollow) December 25, 2025
विजय हजारे ट्रॉफी में रोहित-कोहली दिखा जलवा
रोहित ने सिक्किम के खिलाफ मुकाबले में अपनी पारी में 18 चौके और नौ छक्के लगाये । मुंबई ने जीत के लिये 237 रन का लक्ष्य 30 . 3 ओवर में हासिल कर लिया। स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने जहां आंध्र प्रदेश के खिलाफ अपनी 330वीं लिस्ट ए पारी में सबसे तेज 16 हजार रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर पछाड़ दिया है। कोहली ने इससे पहले 2009-10 में विजय हजारे ट्रॉफी मैच खेला था जबकि रोहित ने 2017-18 में इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था।