Rohit Sharma: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए दिल्ली पहुंचे रोहित शर्मा, एयरपोर्ट से सामने आया SPORTS YAARI का एक्सक्लूसिव VIDEO

Rohit Sharma: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम कल दिल्ली से रवाना होने वाली है। इसी क्रम में रोहित शर्मा दिल्ली आज शाम पहुंच चुके है।

iconPublished: 14 Oct 2025, 08:38 PM
iconUpdated: 14 Oct 2025, 11:34 PM

Rohit Sharma arrived Delhi: भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज और उसके बाद टी20 मुकाबलों के लिए रवाना होने वाली है। इस सीरीज से पहले रोहित शर्मा को लगातार नेट्स पर कड़ी मेहनत करते हुए देखा गया है और वे आगामी मुकाबलों की तैयारी में पूरी तरह जुटे हुए हैं।

इसी बीच, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आज दिल्ली पहुंच चुके हैं, जहां से टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी। स्पोर्ट्स यारी की एक्सक्लूसिव वीडियो में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए देखा गया। इस दौरान बड़ी संख्या में फैंस भी मौजूद थे, जो अपने कप्तान की एक झलक पाने के लिए उत्साहित नजर आए।

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना होगी भारतीय टीम

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरुआत 19 अक्टूबर से होने वाली है। इस दौरे के लिए टीम इंडिया कल यानी 15 अक्टूबर को दिल्ली से ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी। दोनों टीमों के बीच पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज, उसके बाद पांच मुकाबलों की टी20 सीरीज खेली जाएगी।

View this post on Instagram

A post shared by Sports Yaari (@yaarisports)

विराट कोहली और Rohit Sharma की होगी वापसी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विराट कोहली भी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए आज यानी 14 अक्टूबर की सुबह लंदन से दिल्ली पहुंच चुके हैं। अब दोनों खिलाड़ी कोहली और रोहित (Rohit Sharma) कल टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे, जिसका फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।

Not BCCI, This Cricket Board Set To Give Grand Farewell To ...

दोनों ही दिग्गज खिलाड़ियों ने टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है और अब केवल वनडे फॉर्मेट में खेलते नजर आते हैं। ऐसे में उम्मीद है कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद यह दोनों खिलाड़ी संभवतः आखिरी बार भारतीय टीम की जर्सी में मैदान पर उतरते दिखाई देंगे।

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत का वनडे स्क्वॉड

शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल, नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल , यशस्वी जायसवाल।

Read more: वेस्टइंडीज को हराकर भारत ने की साउथ अफ्रीका के रिकॉर्ड की बराबरी, एक बार नहीं 10 बार कर डाला ये कारनामा

'Harshit Rana टीम में क्यों...' जब गौतम गंभीर ने किया हर्षित राणा का बचाव, इस पूर्व क्रिकेटर ने कर डाला जोरदार पलटवार

Yashasvi Jaiswal: दिल्ली टेस्ट में यशस्वी जायसवाल से हुई बड़ी गड़बड़, मुश्किल में फंसे कुलदीप यादव; जानें वायरल PHOTO का सच