Rohit Sharma: बेटी समायरा के स्कूल के एनुअल फंक्शन में रोहित शर्मा पहुंचे थे जहां इस दौरान वे काफी भावुक नजर आए जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Rohit Sharma Emotional: बेटी समायरा के एनुअल फंक्शन में पहुंचे रोहित शर्मा, किस बात पर हुए इमोशनल? आंखों से छलक पड़े आंसू, VIDEO
Table of Contents
Rohit Sharma got emotional: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा मैदान पर जितने मजबूत नजर आते हैं, निजी जिंदगी में उतने ही भावुक भी हैं। अक्सर अपने परिवार के साथ बिताए पलों को लेकर चर्चा में रहने वाले रोहित एक बार फिर सुर्खियों में आ गए, लेकिन इस बार वजह कोई मैच या रिकॉर्ड नहीं बल्कि बेटी के स्कूल में छलकी भावनाएं रही।
मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित एनुअल फंक्शन में रोहित शर्मा अपनी पत्नी रितिका सजदेह के साथ पहुंचे थे। यहां बेटी समायरा के स्कूल फंक्शन के दौरान ऐसा पल आया, जिसने रोहित (Rohit Sharma) को अंदर तक छू लिया और उनके आंसू रोक पाना मुश्किल हो गया।
बेटी समायरा के स्कूल फंक्शन में भावुक हुए Rohit Sharma
स्कूल के वार्षिक कार्यक्रम के दौरान जब बच्चों ने देशभक्ति से जुड़ा गीत ‘ऐ मेरे वतन के लोगों’ प्रस्तुत किया, तो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) खुद को संभाल नहीं पाए। कार्यक्रम के दौरान वह काफी भावुक दिखे और उनकी आंखें नम हो गईं। आसपास बैठे लोगों ने भी इस पल को महसूस किया और यह दृश्य वहां मौजूद कई अभिभावकों के लिए बेहद खास बन गया।
Rohit Sharma in tears during Ae Mere Watan Ke Logon sung by a young girl at the Sammy Annual Day. 🇮🇳🥹
— JosD92 (@JosD92official) December 26, 2025
Proud Indian❤️🥹 pic.twitter.com/ylDovLQN6A
देशभक्ति गीत ने छू लिया दिल
बताया जा रहा है कि जैसे ही बच्चों ने देश के लिए समर्पण और बलिदान को दर्शाता यह गीत गाना शुरू किया, रोहित शर्मा की भावनाएं उमड़ पड़ीं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि भारतीय कप्तान आंखें पोंछते नजर आ रहे हैं। यह पल उनके देशप्रेम और एक पिता के रूप में भावनात्मक जुड़ाव को दर्शाता है।
विजय हजारे ट्रॉफी में हिस्सा ले रहे हैं रोहित शर्मा
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इन दिनों घरेलू क्रिकेट में सक्रिय हैं और मुंबई की ओर से विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आ रहे हैं। इस टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में रोहित ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा था। हालांकि, दूसरे मुकाबले में उनका बल्ला खामोश रहा और वह खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए।
Read More: कौन है देवेंद्र सिंह बोरा? जिसकी गेंद पर रोहित शर्मा हुए गोल्डन डक का शिकार, डेथ ओवर का है महारथी
धोनी की राह चला उनका चेला, दिखाई बिजली से भी तेज रफ्तार; पलक झपकाते विराट कोहली को किया स्टंप आउट