ओवल में यशस्वी जयसवाल के लिए पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भेजा ऐसा मैसेज, ओपनिंग बैट्समैन ने जड़ दिया शतक

IND vs ENG: यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने ओवल टेस्ट के तीसरे दिन अपना छठा टेस्ट शतक जड़ा। इस शतक से पहले, उन्हें ओवल के स्टैंड्स में बैठे रोहित शर्मा का एक खास संदेश मिला। जिसका खुलासा खुद जायसवाल ने किया है।

iconPublished: 03 Aug 2025, 10:56 AM
iconUpdated: 03 Aug 2025, 11:34 PM

Yashasvi Jaiswal on Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच के तीसरे दिन अपना छठा टेस्ट शतक जड़कर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। इस शानदार पारी के बाद उन्होंने एक बड़ा खुलासा किया। जायसवाल ने बताया कि शतक की ओर बढ़ते हुए उन्हें पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का एक खास खास संदेश मिला था, जो उस दिन स्टेडियम में मौजूद थे।

बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पांचवां मैच 31 जुलाई से लंदन के द ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच में तीन दिन का खेल हो चुका है। जिसके बाद टीम इंडिया मजबूत स्थिति में नजर आ रही है।

रोहित ने जायसवाल को दिया खास मैसेज

यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने बताया कि जब वह बल्लेबाजी कर रहे थे, तो उन्होंने पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को स्टैंड्स में देखा। उन्होंने हाथ हिलाकर उन्हें 'हाय' कहा और साथ ही रोहित ने उन्हें एक छोटा सा लेकिन जबरदस्त संदेश दिया। मैच के बाद मीडिया से बात करते हुए जायसवाल ने कहा, "मैंने रोहित भैया को स्टैंड्स में देखा और उन्हें हाय कहा। उन्होंने इशारे में मुझसे कहा- 'खेलते रहो।' इसने मुझे काफी मोटिवेट किया।"

Yashasvi Jaiswal ने खेली रिकॉर्ड तोड़ पारी

यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट की दूसरी पारी में शतक जड़ा। उन्होंने 164 गेंदों पर 71.95 की औसत से 118 रन बनाए। जिसमें 14 चौके और 2 छक्के शामिल थे। 23 साल की उम्र में इंग्लैंड के खिलाफ यह उनका नौवां अर्धशतक था, जिसके साथ उन्होंने सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ दिया है। यह यशस्वी जायसवाल का छठा टेस्ट शतक था, जिसमें से चार उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ ही बनाए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ 10 टेस्ट मैचों में उनके नाम 63 से ज्यादा की औसत से 1,100 से ज्यादा रन हैं।

Read More Here:

IND vs ENG Test: ओवल टेस्ट में इंग्लैंड को लगा एक और बड़ा झटका, टीम का स्टार गेंदबाज हुआ सीरीज से बाहर

रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल को वनडे कप्तानी सौंपेगी BCCI? चेतन शर्मा ने किया बड़ा खुलासा; EXCLUSIVE

'मुझे नहीं लगता...' विराट कोहली वर्ल्ड कप 2027 से होंगे बाहर? BCCI के पूर्व चीफ सेलेक्टर ने बताई अंदर की बात; EXCLUSIVE

“आत्महत्या के आते थे ख्याल…” युजवेंद्र चहल ने पहली बार तलाक पर तोड़ी चुप्पी, बताया धनश्री से अलग होने के पीछे का सचa

Follow Us Google News