Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपनी विस्फोटक पारी से सबका ध्यान खींचा है, लेकिन उनका एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ऑस्ट्रेलिया दौरे से लौटे रोहित शर्मा, एयरपोर्ट पर हेल्पर ने मांग बैग; हिटमैन ने किया ऐसा गेस्चर, VIDEO जीत रहा दिल
Rohit Sharma Gesture on Airport: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज में रोहित शर्मा ने अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से सबका ध्यान खींचा था। बाद में यह भी कहा जाने लगा था कि ये उनका आखिरी ऑस्ट्रेलिया दौरा है। अब रोहित शर्मा भारत लौट आए हैं। एयरपोर्ट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और उनका गेस्चर काफी चर्चा का विषय बन रहे हैं।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से जीत ली। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे और उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।
हिटमैन का गेस्चर वायरल
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का वायरल वीडियो सिडनी से भारत लौटने के बाद एयरपोर्ट का है। इस दौरान उनका हेल्पर उनका पीछा करते हुए उनका बैग मांग रहा था, लेकिन रोहित ने मना कर दिया और खुद ही बैग लेकर कार में बैठ गए। फैंस ने उनके इस अंदाज की तारीफ की।
View this post on Instagram
Rohit Sharma बने प्लेयर ऑफ द सीरीज
रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। उन्होंने तीन मैचों में 101 की औसत से 202 रन बनाए, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है। इस दौरे पर उनका हाईएस्ट स्कोर नाबाद 121 रन रहा।
ऑस्ट्रेलिया दौरा 2025 में रोहित शर्मा की पारियां
- नाबाद 121 रन: 25 अक्तूबर 2025 (सिडनी)
- 73 रन: 23 अक्तूबर 2025 (एडिलेड)
- 8 रन: 19 अक्तूबर 2025 (पर्थ)
Read More Here: