हाथ बढ़ाकर भूल गए हिटमैन, टी-दिलीप के साथ Rohit Sharma का प्रैंक; VIDEO देख हंस पड़ेंगे आप

Rohit Sharma: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें रोहित शर्मा के भूलने की आदत नजर आ रही है।

iconPublished: 07 Jan 2026, 02:22 PM
iconUpdated: 07 Jan 2026, 11:34 PM

Rohit Sharma: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपनी शानदार बल्लेबाज के साथ-साथ भूलने की आदत के लिए भी काफी मशहूर हैं। अक्सर वह कुछ ना कुछ ऐसा करते रहते हैं, जिससे फैंस उनकी भूलने की आदत को नहीं भुला पाते हैं। इस बार भी ऐसा हुआ, जब हिटमैन ने टीम इंडिया के फील्डिंग कोच दी-दिलीप से हैंडशेक के लिए हाथ आगे बढ़ाया और फिर खुद ही हाथ मिलाना भूल गए।

टी-दिलीप के साथ हुए प्रैंक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि हिटमैन और टीम इंडिया के फील्डिंग कोच के साथ हाथ मिलाने के हाथ आगे बढ़ाते हैं और फिर खुद ही हैंडशेक करना भूल जाते हैं।

टी-दिलीप के साथ हुआ प्रैंक

वीडियो देखकर फैंस कह रहे हैं कि टी-दिलीप के साथ प्रैंक हो गया। वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि हाथ ना मिलाने की जगह वह टी-दिलीप के कंधे पर हाथ रखते हैं और फिर फोटोज के लिए पोज देते हैं।

न्यूजीलैंड वनडे सीरीज में दिखेंगे रोहित (Rohit Sharma)

बताते चलें कि टीम इंडिया को 11 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। इस सीरीज में रोहित शर्मा भी टीम इंडिया का हिस्सा हैं। सीरीज का पहला मुकाबला वडोदरा में खेला जाएगा।

विजय हजारे ट्रॉफी में रोहित शर्मा (Rohit Sharma)

इससे पहले हिटमैन मुंबई के लिए विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में खेलते हुए नजर आए थे। उन्होंने टूर्नामेंट 2 मैच खेले थे। सिक्किम के खिलाफ पहले मुकाबले में रोहित ने 155 रनों की शानदार पारी को अंजाम दिया था। इसके बाद उत्तराखंड के खिलाफ दूसरे मुकाबले में रोहित बिना खाता खोले ही आउट हो गए थे। अब फैंस न्यूजीलैंड वनडे सीरीज में भी पूर्व भारतीय कप्तान से शानदार पारियों की उम्मीद करेंगे।

Rohit Sharma

न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम

शुभमन गिल (कप्‍तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान)*, वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल।

Read more: Ashes: बेन स्टोक्स को क्या हुआ? सिडनी टेस्ट में बीच मैच से लंगड़ाते हुए मैदान से बाहर गए अंग्रेज कप्तान

Virat Kohli: न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के लिए भारत पहुंचे विराट कोहली, एयरपोर्ट पर हुए स्पॉट; जानें कब होगा पहला मैच

Jacob Bethell: सिडनी टेस्ट में जैकब बेथेल का ऐतिहासिक शतक, यह कारनामा करने वाले बने पांचवें इंग्लिश बल्लेबाज