Rohit Sharma: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें रोहित शर्मा बीच रोड पर कुछ भूलते हुए नजर आ रहे हैं।
Rohit Sharma: 'भूलने की बीमारी' ने फिर ली रोहित की फिरकी, इस बार बीच सड़क पर क्या भूले 'हिटमैन'? VIDEO वायरल
Rohit Sharma: रोहित शर्मा को चीजें भूलने की बीमारी है, इस बात से लगभग हर कोई वाकिफ है। कई साल पहले विराट कोहली ने इस बात का खुलासा किया था कि हिटमैन छोटी-छोटी चीजें भूल जाते हैं। अब सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो सामने आया, जिसमें रोहित बीच सड़क पर कुछ भूलते हुए दिख रहे हैं। इस दौरान उनके साथ वाइफ रितिका शर्मा भी नजर आ रही हैं।
बता दें कि रोहित कुछ वक्त पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में खेलते हुए नजर आए थे, जिसमें उन्होंने शानदार बल्लेबाज की थी। अब हिटमैन मुंबई के लिए विजय हजारे ट्रॉफी खेलते हुए नजर आ सकते हैं। इसी बीच भूलने वाला वीडियो सामने आया। तो आइए जानते हैं कि वीडियो का पूरा माजरा क्या है।
क्या भूले रोहित शर्मा? (Rohit Sharma)
सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि हिटमैन इस बार टाइम भूल जाते हैं। वीडियो में हिटमैन वाइफ रितिका के साथ आ रहे होते हैं और पैपाराजी से कहते हैं, 'रात का 11 बज रहा है भाई।' इसके जवाब में पैपाराजी कहते हैं, 'नहीं भाई, साढ़े नौ बज रहा है।'
Rohit Sharma to the paparazzi: "rat ke 11 baj Rahe hai bhai"
— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) December 21, 2025
Paparazzi: "nahi nahi 9:30 hua hai"
Rohit Sharma even forgot the time.😭😂 pic.twitter.com/pk4iz1fFHC
चीजें भूलने में माहिर (Rohit Sharma)
रोहित चीजें भूलने में काफी माहिर हैं। एक बात तो उन्होंने खुद बताया था कि वह अपनी वेडिंग रिंग भूल गए थे। वहीं कोहली ने बताया था कि रोहित छोटी-छोटी चीजें नहीं, डायरेक्ट काम की चीजें भूलता है, जैसे मोबाइल, आईपैड और पासपोर्ट टाइप।

रोहित शर्मा का वनडे करियर (Rohit Sharma)
अब रोहित भारत के लिए सिर्फ वनडे फॉर्मेट में उपलब्ध हैं। तो आइए उनके वनडे करियर पर एक नजर डालते हैं। हिटमैन ने अब तक वनडे के 279 मुकाबले खेल लिए हैं। इन मैचों की 271 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 49.21 की औसत से 11516 रन बना लिए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 33 शतक और 61 अर्धशतक निकल चुके हैं, जिसमें हाई स्कोर 264 रनों का रहा।
Read more: IND vs PAK: फिर ट्रॉफी को लेकर होगा विवाद? भारत-पाकिस्तान महामुकाबले के बीच मोहसिन नकवी की एंट्री