रोहित फ्लॉप...विराट ने जड़ा अर्दशतक, पडिक्कल के नाम बैक-टू-बैक शतक, VHT के दूसरे दिन इन 7 खिलाड़ियों ने भी दिखाया दम

Vijay Hazare Trophy 2025-26: विजय हजारे ट्रॉफी (VHT) में दूसरा दिन का मैच 26 दिसंबर को खेला गया। रोहित शर्मा और विराट कोहली तो सुर्खियों में रहे ही, लेकिन सात दूसरे खिलाड़ियों ने भी सुर्खियां बटोरीं।

iconPublished: 26 Dec 2025, 07:56 PM
iconUpdated: 26 Dec 2025, 08:01 PM

Vijay Hazare Trophy 2025-26 Day 2 Highlights: भारतीय क्रिकेट के दो सबसे बड़े स्टार, रोहित शर्मा और विराट कोहली, इन दिनों घरेलू मैदानों पर पसीना बहा रहे हैं। बीसीसीआई के आदेश पर न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज की तैयारी के लिए दोनों विजय हजारे ट्रॉफी (VHT) में अपनी-अपनी राज्य टीमों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

हालांकि, इन दिग्गज खिलाड़ियों की मौजूदगी ने घरेलू क्रिकेट के रोमांच को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है, लेकिन कई युवा खिलाड़ियों के रिकॉर्ड-ब्रेकिंग परफॉर्मेंस इन 'सुपरस्टार्स' की वजह से दबते जा रहे हैं। तो, हमारे साथ जुड़िए और देखिए उन 6 खिलाड़ियों को जिन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी (VHT) के दूसरे दिन सबको प्रभावित किया।

VHT 2025-26 के दूसरे दिन रोहित-कोहली का प्रदर्शन

दोनों खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट की शुरुआत शुरुआती राउंड में सेंचुरी लगाकर की। रोहित शर्मा ने सिक्किम के खिलाफ 155 रन बनाए, और विराट कोहली ने आंध्र प्रदेश के खिलाफ 131 रन बनाए। हालांकि, दूसरे दिन तस्वीर बदल गई। उत्तराखंड के खिलाफ मैच में रोहित गोल्डन डक हो गए। दूसरी ओर, कोहली ने अपनी फॉर्म बरकरार रखी और गुजरात के खिलाफ 77 रनों की स्थिर पारी खेली, जिससे दिल्ली को एक मजबूत नींव मिली।

Virat Kohli and Rohit Sharma

दूसरे दिन इन 6 खिलाड़ियों ने भी दिखाया दम

  • देवदत्त पडिक्कल (कर्नाटक): पडिक्कल इस समय 'वीडियो गेम' जैसी बल्लेबाजी कर रहे हैं। पहले मैच में 413 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए 147 रन ठोकने के बाद, उन्होंने अगले ही मैच में केरल के खिलाफ फिर शतक जड़ा। लिस्ट-ए क्रिकेट में उनका औसत अब 83.64 पहुंच गया है।
  • रिंकू सिंह (उत्तर प्रदेश): टी20 के 'फिनिशर' रिंकू अब वनडे में भी तबाही कर रहे हैं। उन्होंने महज 56 गेंदों में 106 रन कूट दिए, जिसमें 11 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के शामिल थे।
  • ऋषभ पंत (दिल्ली): खराब शुरुआत के बाद पंत ने वापसी की और 70 रनों की जुझारू पारी खेली। हालांकि, उसी मैच में कोहली के अर्धशतक की वजह से पंत की चर्चा कम रही।
  • खान ब्रदर्स (मुंबई): जिस मैच में रोहित शून्य पर आउट हुए, वहां सरफराज खान और मुशीर खान ने जिम्मेदारी संभाली। दोनों भाइयों ने 55-55 रनों की महत्वपूर्ण पारियां खेलीं, लेकिन सुर्खियां रोहित के 'डक' ने बटोरीं।
  • करुण नायर (कर्नाटक): नायर ने केरल के खिलाफ पडिक्कल से भी बड़ी पारी खेलते हुए 130 रन बनाए और कर्नाटक को शानदार जीत दिलाई।
  • पृथ्वी शॉ (महाराष्ट्र): वापसी की राह देख रहे शॉ ने 46 और 51 रनों की पारियां खेलीं।

अगला VHT राउंड कब होगा?

विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 (VHT 2025-26) में पहले ही दो दिन के मैच हो चुके हैं। इन दो दिनों के खेल के बाद पॉइंट्स टेबल में काफी बदलाव आया है, जिससे टूर्नामेंट और भी दिलचस्प हो गया है। VHT 2025-26 के अगले मैच 29 दिसंबर को खेले जाएंगे। ये ह देखना बाकी है कि उन मैचों में कौन से खिलाड़ी सुर्खियां बटोरेंगे।

Read More Here:

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले सूर्यकुमार यादव की पलटन कितने T20I मैच खेलेगी? देखें टीम इंडिया का अपकमिंग शेड्यूल

वानखेड़े में लियोनल मेसी से मिले सुनील छेत्री, भारतीय लेजेंड ने पहनी नंबर 10 की जर्सी; देखें VIDEO

Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन

T20I World Cup 2026: 20 टीमें, 55 मैच और 8 वेन्यू... कब और कहां खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला?