Rohit Sharma Flop: रोहित शर्मा भूल जाएं 2027 वर्ल्ड कप... ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में हुए फ्लॉप; फैंस ने लगाई फटकार

Rohit Sharma Flop: रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में बुरी तरह से फ्लॉप हुए। वह सिर्फ 08 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

iconPublished: 19 Oct 2025, 09:21 AM
iconUpdated: 19 Oct 2025, 10:11 AM

Rohit Sharma Flop: रोहित शर्मा ने करीब 7 महीने के लंबे इंतजार के बाद भारतीय टीम में वापसी की। हिटमैन अपनी वापसी में पूरी तरह से फ्लॉप नजर आए। फ्लॉप होने के साथ कहीं ना कहीं इस तरफ इशारा हो गया कि अब उन्हें 2027 वनडे वर्ल्ड कप का सपना देखना छोड़ देना चाहिए। रोहित ने 14 गेंदों में 1 चौके की मदद से सिर्फ 08 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

करीब 7 महीने बाद टीम इंडिया की जर्सी पहनने वाले रोहित से फैंस एक अच्छी पारी की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन वह फैंस की उम्मीदों पर बिल्कुल भी खरे नहीं उतर सके। बताते चलें कि हिटमैन भारत के लिए सिर्फ वनडे फॉर्मेट में ही उपलब्ध हैं।

वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया सीरीज अहम

रोहित शर्मा अगर खुद को 2027 में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड के लिए तैयार रखना चाहते हैं, तो उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में हर हाल में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। अब देखना दिलचस्प होगा कि सीरीज के बाकी दोनों वनडे में हिटमैन कैसा परफॉर्म करते हैं।

फैंस ने रोहित को लगाई फटकार

रोहित के फ्लॉप होते ही फैंस ने सोशल मीडिया पर उन्हें फटकार लगानी शुरू कर दी। लोग उन पर तरह-तरह की मीम्स बना रहे हैं। फैंस लंबे वक्त बाद वापसी कर रहे रोहित के बल्ले से शतक देखना चाह रहे थे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका।

रोहित शर्मा से कप्तानी भी छिनी

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में शुभमन गिल भारत की कमान संभाल रहे हैं। इससे पहले तक रोहित शर्मा भारत के वनडे कप्तान थे। हिटमैन की कप्तानी में ही टीम इंडिया ने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था।

Read more: IND vs AUS 1st ODI: हार्दिक पांड्या नहीं तो क्या हुआ, इस ऑलराउंडर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया वनडे डेब्यू

Rohit Sharma: एयरपोर्ट की वायरल तस्वीरों को देखकर रोहित शर्मा ने फिट होने का मनाया था मन, अभिषेक नायर ने किया खुलासा

‘मैं हिचकूंगा नहीं...’ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले कप्तान शुभमन गिल ने रोहित-कोहली को लेकर दिया बड़ा बयान