कप्तानी से हटाए जाने के बाद पहली बार पब्लिक के सामने आए रोहित शर्मा, VIDEO में हिटमैन की फिटनेस देख फैंस हुए हैरान

Rohit Sharma Fitness: ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले और वनडे कप्तानी से हटाए जाने के बाद रोहित शर्मा पहली बार पब्लिक के बीच नजर आए। हिटमैन की फिटनेस देख फैंस पूरी तरह से शॉक्ड हो गए।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 08 Oct 2025, 10:23 AM
iconUpdated: 08 Oct 2025, 10:36 AM

Rohit Sharma Fitness: हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए जब टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान हुआ तो ये बात सामने आई कि रोहित शर्मा से वनडे की कप्तानी छीन ली गई और इसी के साथ अब शुभमन गिल का वनडे कप्तानी का दौर शुरू हो चुका है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के टेस्ट रिटायरमेंट के बाद से गिल टेस्ट के कप्तान तो थे ही अब वो टीम की वनडे फॉर्मेट में भी कप्तानी संभालते नजर आएंगे।

इस बीच ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले और वनडे कप्तानी से हटाए जाने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पहली बार पब्लिक के बीच नजर आए। हिटमैन की फिटनेस देख सोशल मीडिया पर फैंस तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।

Rohit Sharma का धमाकेदार ट्रांसफॉर्मेशन

वनडे कप्तानी हटाए जाने के बाद 38 साल के रोहित शर्मा पहली बार पब्लिक के बीच नजर आए। जिसमें उनके लुक ने हर किसी का दिल जीत लिया। पिछले काफी महीनों से रोहित अपनी फिटनेस पर खूब ध्यान दे रहे थे और उन्होंने 10 किलोग्राम वजन भी घटाया। अब रोहित का ट्रांसफॉर्मेशन देख फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं। उनका डाइट प्लान फैंस के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।

सोशल मीडिया पर फैंस रोहित की फिटनेस देखकर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने तो लिखा कि रोहित शर्मा शुभमन गिस से भी जवान लग रहे हैं तो वहीं कुछ यूजर्स का कहना है कि रोहित शर्मा का ट्रांसफॉर्मेशन इस वक्त अपने पीक पर है।

Rohit Sharma
Rohit Sharma
Capture

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए क्या बोले हिटमैन?

ऑस्ट्रेलिया दौरे के बारे में बात करते हुए रोहित शर्मा ने कहा कि मुझे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना पसंद है। मुझे ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने में मजा आता है। हिटमैन ने आगे कहा कि ऑस्ट्रेलिया के लोग क्रिकेट को काफी पसंद करते हैं और इसी वजह से मुझे वहां खेलना काफी पंसद है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया 19 अक्टूबर से खेलती नजर आएगी। पहले भारतीय टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी इसके बाद 5 मैचों की वनडे सीरीज।

Read More: शिखर धवन से पिटेगा अबरार अहमद! 27 वर्षीय गेंदबाज ने क्रिकेट छोड़ बॉक्सिंग का दिया चैलेंज, VIDEO वायरल

रोहित शर्मा को राहुल द्रविड़ की आई याद, चैंपियंस ट्रॉफी जीत का दिया श्रेय; नहीं लिया गौतम गंभीर का नाम

‘बल्लेबाजी पर ध्यान...’ वनडे टीम में जगह को लेकर वरुण चक्रवर्ती ने साझा की गौतम गंभीर से बातचीत, जानिए क्या कहा