Rohit Sharma: कप्तानी से हटने के बाद पहली बार रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। इस सीरीज को लेकर उन्होंने बड़ी बात कही है।
Rohit Sharma: कप्तानी से हटने के बाद पहली बार रोहित शर्मा की आई प्रतिक्रिया, ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर कही बड़ी बात

Rohit Sharma 1st reaction after captaincy snub: भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज से पहले अपनी प्रतिक्रिया दी। कप्तानी से हटाए जाने के बाद यह उनकी पहली प्रतिक्रिया थी। बीसीसीआई ने रोहित की जगह शुभमन गिल को टीम का नया वनडे कप्तान और श्रेयस अय्यर को उपकप्तान नियुक्त किया है।
हालांकि रोहित और विराट कोहली दोनों ही टीम में शामिल हैं, लेकिन किसी भी प्रकार की लीडरशिप भूमिका नहीं दी गई। यह फैसला उनके कई फैंस और क्रिकेट विशेषज्ञों के लिए चौंकाने वाला रहा, क्योंकि मार्च 2025 में उन्होंने टीम को चैंपियंस ट्रॉफी जीत दिलाई थी।
Rohit Sharma का आया बयान
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मुंबई में आयोजित CEAT क्रिकेट रेटिंग अवार्ड्स के दौरान कहा, “मुझे ऑस्ट्रेलिया में खेलना बहुत पसंद है। वहां लोग क्रिकेट को बहुत प्यार करते हैं और मैं हमेशा वहां खेलकर खुश होता हूँ।” उन्होंने स्पष्ट किया कि कप्तानी बदलाव के बावजूद उनकी क्रिकेट से प्रेम और खेल के प्रति उत्साह कम नहीं हुआ है।
Rohit Sharma about the Australia ODI tour. [CEAT Awards]
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 7, 2025
"I love playing against Australia, love going there, people in Australia loves cricket a lot". pic.twitter.com/lhYWJqRkbz
कप्तानी बदलने का फैसला और चयनकर्ता की प्रतिक्रिया
बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने बताया कि रोहित (Rohit Sharma) को कप्तानी बदलने की जानकारी दे दी गई थी। उन्होंने कहा, “यह रोहित और हमारे बीच की बातचीत है। उन्होंने इसे समझा और इसे सकारात्मक रूप से लिया।” अगरकर ने यह भी स्पष्ट किया कि वर्तमान में बहुत कम वनडे खेले जा रहे हैं, इसलिए टीम में तीन अलग-अलग कप्तानों के साथ योजना बनाना मुश्किल होता है।
2027 विश्वकप को लेकर अगरकर ने कही थी बड़ी बात
जब चयनकर्ताओं से पूछा गया कि क्या रोहित और कोहली 2027 के वनडे वर्ल्ड कप में खेलेंगे, तो अगरकर ने कहा, “उस बारे में आज चर्चा करना उचित नहीं है। कप्तानी बदलाव के कारण इसकी योजना धीरे-धीरे बनेगी।” इस बीच, रोहित का फोकस पूरी तरह से ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रहा और उन्होंने कहा कि वह टीम के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देंगे।
READ MORE HERE:
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले बाबर आजम बने स्पिनर? सीरीज में दे सकते है सबको सरप्राइज
Prithvi Shaw: शतक मारने के बाद पृथ्वी शॉ ने खोया आपा, पूर्व टीम मुंबई के खिलाड़ियों से भिड़े