Rohit Sharma: हिटमैन बने 'फिटमैन', 38 साल की उम्र में रोहित शर्मा ने दिखाई ऐसी फुर्ती, फटी रह गईं फैंस की निगाहें

Rohit Sharma: 38 साल की उम्र में रोहित शर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में लाइव मैच में फील्डिंग के दौरान ऐसी फुर्ती दिखाई जिसे देखकर फैंस की आंखे फटी की फटी रह गईं।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 06 Dec 2025, 07:09 PM
iconUpdated: 06 Dec 2025, 07:30 PM

Rohit Sharma Fielding: टीम इंडिया के अनुभवी और सीनियर बल्लेबाज रोहित शर्मा अपने वजन की वजह से कई बार आलोचनाओं का सामना कर चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले रोहित शर्मा ने अपनी फिटनेस पर काम करना शुरू किया और नतीजा ये रहा कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में जब वो मैदान पर उतरे तो उनका वजन 11 किलो कम हो चुका था।

38 साल की उम्र में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में लाइव मैच में फील्डिंग के दौरान ऐसी फुर्ती दिखाई जिसे देखकर फैंस की आंखे फटी की फटी रह गईं।

Rohit Sharma की शानदार फील्डिंग

सीरीज के निर्णायक मैच ने रोहित शर्मा के युवा दिनों की याद दिला दी। उन्होंने फील्डिंग में कुछ अच्‍छे नमूने दिखाए। इससे उन्‍होंने न सिर्फ टीम का हौसला बढ़ाया बल्कि दर्शकों को भी मोह लिया। 38वें ओवर में डेवाल्ड ब्रेविस ने अर्शदीप सिंह की गेंद को ऑफसाइड में स्लैश किया, जो चौके के लिए तय लग रही थी। रोहित ने शानदार डाइव लगाकर लगाकर 3 रन बचाए। इसके बाद तो पूरा स्‍टेडियम रोहित-रोहित से गूंज उठा।

Rohit Sharma ने पकड़ा शानदार कैच

चार गेंद बाद रोहित फिर से लय में आ गए। ब्रेविस ने कुलदीप यादव के खिलाफ बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की, लेकिन गेंद आसमान में जा गिरी। रोहित ने गेंद के नीचे आकर एक सुरक्षित कैच लपका और कुलदीप को शाम की पहली सफलता दिलाई। रोहित ने फील्डिंग के अलावा डीआरएस डिस्कशन, फील्‍ड प्‍लेसमेंट और अन्‍य फैसलों में योगदान दिया।

Rohit Sharma Fielding
Rohit Sharma Fielding

क्या रहा मुकाबले का हाल?

मुकाबले की बात करें तो पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका टीम ने 47.5 ओवर में 270 रन बनाए। सलामी बल्‍लेबाजी क्विंटन डीकॉक ने शतक लगाया। उन्‍होंने 89 गेंदों पर 106 रन की पारी खेली। कप्‍तान टेम्‍बा बावुमा अर्धशतक से चूक गए और उन्‍होंने 48 रन बनाए। भारत की ओर से कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्‍णा के खाते में 4-4 विकेट आए।

Read More: Quiton de Kock बने भारत के सबसे बड़े 'दुश्मन', एक झटके में तोड़ दिया पोंटिंग-संगाकारा-डिविलियर्स जैसे दिग्गजों का धांसू रिकॉर्ड

ये क्या हुआ... प्रसिद्ध कृष्णा की रफ्तार ने डी कॉक को किया चारो खाने चित्त, भौचक्का रह गया शतकवीर, VIDEO

बस एक सेंचुरी और... वाइजैग में जैसे ही 'किंग' कोहली ठोकेंगे शतक, कर डालेंगे कुछ ऐसा जो पहले किसी ने नहीं किया; क्या है ये रिकॉर्ड?