Rohit Sharma: रोहित शर्मा भले ही ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम की कप्तानी नहीं कर रहे हों, लेकिन फिर भी उनकी चर्चा हो रही है। उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वे ऑटोग्राफ दे रहे हैं।
इसका तो दिन बन गया... गाड़ी में बैठने वाले थे रोहित शर्मा, तभी एक फैन के लिए हिटमैन ने किया कुछ ऐसा; VIDEO हो रहा वायरल

Rohit Sharma Fan Autograph Moment: पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहे हैं। इसके पीछे कई वजहें हैं। इसी बीच, एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में, वो अपनी चमचमाती नई कार स्टार्ट करने ही वाले हैं कि तभी एक फैन आ जाता है।
बता दें कि भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा 19 अक्टूबर से शुरू होने वाला है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज और पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। हालांकि, इस दौरे पर भारतीय वनडे टीम की कप्तानी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) नहीं, बल्कि शुभमन गिल करेंगे।
एक फैन के लिए हिटमैन ने क्या किया?
क्रिकेटर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) हाल ही में नई टेस्ला मॉडल वाई में नजर आए। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में, ब्लू जर्सी पहने एक भारतीय क्रिकेट फैन रोहित शर्मा की नई कार के पास आता है। इसके बाद हिटमैन अपनी कार का गेट खोलते हैं और फैन को ऑटोग्राफ देते हैं। इस पल ने फैंस का दिल जीत लिया।
View this post on Instagram
Rohit Sharma की टेस्ला कार की खासियतें
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) हाल ही में अपनी नई लग्जरी इलेक्ट्रिक कार टेस्ला मॉडल वाई खरीदने को लेकर सुर्खियों में हैं। यह हाई-टेक एसयूवी 15.4 इंच टचस्क्रीन, हीटेड-वेंटीलेटेड सीट्स, एंबिएंट लाइट्स और टिंटेड ग्लास रूफ जैसी सुविधाओं से लैस है। इसमें ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, ब्लाइंड स्पॉट वार्निंग और नौ स्पीकर साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स भी हैं। भारत में जुलाई 2025 में लॉन्च हुई इस कार की कीमत 59.89 लाख से 67.89 लाख रुपये तक है।
IND vs AUS वनडे और टी20 सीरीज का पूरा शेड्यूल
- वनडे सीरीज:
19 अक्टूबर: पर्थ स्टेडियम, पर्थ
23 अक्टूबर: एडिलेड ओवल, एडिलेड
25 अक्टूबर: एससीजी, सिडनी - टी20 सीरीज:
29 अक्टूबर: मैनुका ओवल, कैनबरा
31 अक्टूबर: एमसीजी, मेलबर्न
2 नवम्बर: बेलरिव ओवल, होबार्ट
6 नवम्बर: गोल्ड कोस्ट स्टेडियम, गोल्ड कोस्ट
8 नवम्बर: द गैब्बा, ब्रिसबेन
Read More Here:
मीराबाई चानू ने किया 3 साल का इंतजार खत्म, 199 किलो उठाकर भारत के लिए जीता सिल्वर मेडल