Rohit Sharma: शानदार शतक के बाद विजय हजारे ट्रॉफी के अगले मैच में रोहित शर्मा पहली ही गेंद पर आउट हो गए। गोल्डन डक का शिकार बनने से हिटमैन के फैंस को निराशा झेलनी पड़ी।
Rohit Sharma: शतक के बाद गोल्डन डक का शिकार बने रोहित शर्मा, फैंस के हाथ आई निराशा
Table of Contents
Rohit Sharma dismissed on golden duck: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने विजय हजारे ट्रॉफी में जिस अंदाज़ में वापसी की थी, उसने एक बार फिर उनके फैंस की उम्मीदें आसमान पर पहुंचा दी थीं। पहले ही मुकाबले में शतक जड़कर ‘हिटमैन’ ने यह साफ कर दिया था कि उनका फॉर्म पूरी तरह लौट चुका है और घरेलू क्रिकेट में वह बड़ा असर छोड़ने वाले हैं।
लेकिन क्रिकेट की यही खूबसूरती और बेरहमी है कि एक मैच का हीरो अगले ही मुकाबले में चर्चा का दूसरा कारण बन जाता है। उत्तराखंड के खिलाफ खेले गए दूसरे मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से एक और विस्फोटक पारी की उम्मीद थी, मगर इस बार फैंस को निराशा हाथ लगी और हिटमैन पहली ही गेंद पर पवेलियन लौट गए।
शतक के बाद सीधे गोल्डन डक
सिक्किम के खिलाफ पहले मुकाबले में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 62 गेंदों में शतक जड़ा था और 94 गेंदों पर 155 रन की शानदार पारी खेली थी। उस मैच में उन्होंने 18 चौके और 9 छक्के लगाए थे और सवाई मानसिंह स्टेडियम में मौजूद हजारों दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया था।
इसी वजह से उत्तराखंड के खिलाफ मुकाबले में भी रोहित (Rohit Sharma) से वैसी ही पारी की उम्मीद थी। मुंबई को पहले बल्लेबाजी का मौका मिला और फैंस को लगा कि फिर से हिटमैन का शो देखने को मिलेगा, लेकिन पहली ही गेंद पर सब कुछ बदल गया।
ऐसे आउट हुए Rohit Sharma
पारी के पहले ओवर की आखिरी गेंद पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) स्ट्राइक पर आए। उन्होंने आते ही पुल शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन टाइमिंग पूरी तरह चूक गई। गेंद सीधे फील्डर के हाथों में चली गई और रोहित बिना खाता खोले आउट हो गए। उत्तराखंड के तेज गेंदबाज देवेंद्र बोरा ने बड़ा विकेट लेकर मैच की दिशा ही बदल दी।
Rohit Sharma’s catch was almost dropped by the fielder, but he held on to it on the second attempt.😢💔 pic.twitter.com/Fcb1965xfW
— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) December 26, 2025
स्टेडियम में उमड़ा था जनसैलाब
रोहित शर्मा को बल्लेबाजी करते देखने के लिए फैंस में जबरदस्त उत्साह था। पहले मैच की भारी भीड़ और शानदार पारी के बाद राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन ने इस मुकाबले के लिए स्टेडियम के दो अतिरिक्त स्टैंड भी खोल दिए थे। कड़ाके की ठंड के बावजूद फैंस सुबह 6 बजे से ही स्टेडियम के बाहर जुटने लगे थे।
फैंस के हाथ लगी निराशा
हालांकि, यह उत्साह ज्यादा देर तक टिक नहीं सका। पहले ही ओवर में रोहित शर्मा के आउट होते ही स्टेडियम में सन्नाटा पसर गया। शतक के बाद सीधे गोल्डन डक का शिकार बने हिटमैन ने फैंस को निराश कर दिया। क्रिकेट में उतार-चढ़ाव आम है, लेकिन रोहित का इस तरह जल्दी आउट होना निश्चित तौर पर उनके चाहने वालों के लिए बड़ा झटका रहा।
Read More Here:
वानखेड़े में लियोनल मेसी से मिले सुनील छेत्री, भारतीय लेजेंड ने पहनी नंबर 10 की जर्सी; देखें VIDEO
Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन