Rohit Sharma: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह केक खान से मना करते नजर आ रहे हैं।
IND vs SA: 'मोटा हो जाऊंगा...', रोहित शर्मा ने केक खाने से किया मान, विराट भी रहे मौजूद; VIDEO वायरल
Rohit Sharma Denied Cake: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में कमाल की बल्लेबाजी की। तीन मैचों की सीरीज में रोहित ने 2 फिफ्टी लगाई। वह सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे पायदान पर रहे। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी खेली गई वनडे सीरीज में हिटमैन का बल्ला जमकर बोला था।
वहीं अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें रोहित केके खाने से मना करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में रोहित को कहते हुए सुना जाता है कि मैं केक नहीं खाऊंगा, मोटा हो जाऊंगा। तो आइए जानते हैं कि पूरा माजरा क्या है।
वीडियो का पूरा माजरा (Rohit Sharma)
वीडियो में देखा जा सकता है कि टीम इंडिया होटल में आ रही होती है। इस दौरान विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल होटल में केक काटने के लिए आगे आते हैं। कोहली केके काटने के लिए यशस्वी को आगे करते हैं। जायसवाल केक काटने के बाद कोहली को खिलाते हैं।
Virat Kohli - Abe khale cake (eat the cake).
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 7, 2025
Rohit Sharma - Nahi, mota hojauga (no, I’ll get fat). 🤣❤️pic.twitter.com/uilgNUZw70
इसके बाद वह पास में मौजूद रोहित शर्मा को भी केक खिलाने की कोशिश करते हैं। हालांकि रोहित केके खाने से मना कर देते हैं और कहते हैं, "नहीं खाऊंगा, मोटा हो जाऊंगा।"
अफ्रीका के किलाफ सीरीज में रोहित शर्मा (Rohit Sharma)
रोहित ने अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के तीन मैचों की तीन पारियों में 48.67 की औसत से 146 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक निकले। वहीं हिटमैन ने 15 चौके और 6 छक्के लगाए।

रोहित शर्मा का वनडे करियर
टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके रोहित शर्मा के वनडे करियर की बात करें, तो अब तक उन्होंने 279 मुकाबले खेल लिए हैं। इन मैचों की 271 पारियों में बैटिंग करते हुए हिटमैन ने 49.21 की औसत से 11516 रन बना लिए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 33 शतक और 61 अर्धशतक निकले।