Rohit Sharma: उधर रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया में धमाकेदार पारी खेली तो दूसरी ओर इंडिया में वाइफ रितिका सजदेह अपने दोनों बच्चों के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं। इस दौरान रोहित की बेटी कुछ नाराज नजर आईं।
Rohit Sharma की बेटी को आया गुस्सा? बेटे अहान के साथ एयरपोर्ट पर दिखी रितिका सजदेह, VIDEO मचा रहा धमाल
Table of Contents
Rohit Sharma: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने बीते दिन यानी 25 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी वनडे सीरीज में शानदार शतक लगाते हुए नाबाद 121 रनों की पारी खेली। रोहित शर्मा की इस शानदार पारी को देखकर उनकी वाइफ रितिका सजदेह ने भी सोशल मीडिया पर जमकर प्यार बरसाया।
उधर रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया में धमाकेदार पारी खेली तो दूसरी ओर इंडिया में वाइफ रितिका सजदेह अपने दोनों बच्चों के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं। इस दौरान रोहित की बेटी कुछ नाराज नजर आईं।
गुस्से में नजर आई Rohit Sharma की बेटी समायरा
रोहित शर्मा की बेटी पैपराजी को देखकर कुछ नाराज नजर आई। उनके फेशियल रिएक्शन को देखकर ऐसा लग रहा था कि वो पैप्स को एयरपोर्ट पर देखकर खुश नहीं है। वहीं दूसरी ओर रोहित शर्मा के बेटे अहान भी मम्मी रितिका की गोद में नजर आए। क्यूट अहान की फोटो और वीडियोज ने फिर से एक बार फैन का दिल जीत लिया।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
रोहित शर्मा ने जड़ा शतक
सोशल मीडिया पर रितिका सजदेह का अपने बच्चों के साथ ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस इस वीडियो पर जमकर पग्यार बरसा रहे हैं। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1 में अर्द्धशतक और और एक में नाबाद शतक जड़ डाला। पहले वनडे में उनके बल्ले से केवल 8 रन निकले थे।

मैच के बाद क्या बोले रोहित शर्मा?
मैच के बाद रोहित ने इंटरव्यू में इशारों-इशारों में साफ कर दिया कि दोनों फिलहाल संन्यास नहीं लेने वाले। रोहित ने रवि शास्त्री और एडम गिलक्रिस्ट के सवालों के जवाब में कहा, “यहां (ऑस्ट्रेलिया) आकर खेलना हमेशा से काफी अच्छा लगता रहा है। मेरी 2008 की यादें फिर ताजा हो गईं। पता नहीं हम (रोहित और विराट) दोबारा ऑस्ट्रेलिया आएंगे या नहीं, लेकिन हम अपने क्रिकेट को इंजॉय करते हैं।”
सिडनी में शनिवार 25 अक्टूबर को वनडे सीरीज के आखिरी मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली ने 168 रन की बेहतरीन साझेदारी की। दोनों ने इस पार्टनरशिप के दम पर टीम इंडिया को 9 विकेट से आसान जीत दिलाई और नाबाद लौटे।
साउथ अफ्रीका सीरीज से पहले संकट! श्रेयस अय्यर की चोट ने बढ़ाई टीम इंडिया की चिंता