Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने बेटी समायरा के साथ किया 'क्यूट' चैलेंज, जानें किसकी हुई जीत; VIDEO देख हो जाएंगे खुश

टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा का एक क्यूट वीडियो सामने आया है, जिसमें वे अपनी बेटी समायरा के साथ मस्ती भरे अंदाज में अनोखा खेल खेलते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

iconPublished: 18 Sep 2025, 07:12 PM
iconUpdated: 18 Sep 2025, 07:30 PM

Rohit Sharma Cute Video with his daughter: भारतीय वनडे कप्तान रोहित शर्मा इन दिनों क्रिकेट से दूर अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। हाल ही में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर सबको चौंका दिया था। रोहित अब टेस्ट और टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास ले चुके हैं और केवल वनडे प्रारूप में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए उनका फिटनेस टेस्ट हुआ, जिसे उन्होंने सफलतापूर्वक पास कर लिया है। मैदान से दूर रहते हुए रोहित अपने परिवार संग खास पल बिता रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे अपनी बेटी समायरा के साथ “डोंट स्पिल द वॉटर” चैलेंज खेलते नजर आ रहे हैं।

Rohit Sharma ने बेटी के साथ खेला गेम

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का वीडियो जो सामने आया है उसमें वो अपनी बेटी समायरा के साथ डोंट स्पिल द वाटर गेम खेल रहे है। इस मजेदार खेल में रोहित हार गए और समायरा विजेता बनीं। खेल के बाद रोहित ने बेटी की तारीफ की और समायरा ने पिता को गले लगाकर इस पल को और भी खास बना दिया।

सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया है। फैंस ने इस वीडियो को बेहद पसंद किया और रोहित-समायरा के इस प्यारे रिश्ते पर ढेरों कमेंट किए। क्रिकेट के मैदान पर अपने दमदार खेल से पहचान बनाने वाले रोहित जब अपने परिवार के साथ ऐसे हल्के-फुल्के पल बिताते हैं, तो फैंस उन्हें और ज्यादा करीब महसूस करते हैं।

Rohit Sharma warns Australia will be a different ball game - myKhel

ऑस्ट्रेलिया सीरीज में करेंगे वापसी

आने वाले दिनों में रोहित शर्मा (Rohit Sharma)ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में एक बार फिर टीम इंडिया की अगुआई करते हुए नजर आएंगे। वे पिछले काफी समय से क्रिकेट से दूर है और इसी बीच उनके रिटायरमेंट की भी अटकलें तेज हुई थी लेकिन इस सीरीज से वे बड़ा सन्देश देने का प्रयास करेंगे।

Read More Here:

एशिया कप 2025 सुपर-4 में फिर भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान, जानें कब, कहां और कैसे फ्री लाइव देखें IND vs PAK मैच?

Follow Us Google News