रोहित शर्मा को राहुल द्रविड़ की आई याद, चैंपियंस ट्रॉफी जीत का दिया श्रेय; नहीं लिया गौतम गंभीर का नाम

Rohit Sharma: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने गौतम गंभीर नहीं बल्कि राहुल द्रविड़ को जीत का श्रेय दिया है। सिएट के इवेंट के दौरान उनका दिया हुआ बयान चर्चा का विषय बना हुआ है।

iconPublished: 08 Oct 2025, 12:48 AM
iconUpdated: 08 Oct 2025, 01:08 AM

Rohit Sharma credited Rahul Dravid: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने मंगलवार को कहा कि पूर्व कोच राहुल द्रविड़ के कार्यकाल में शुरू की गई प्रक्रियाओं ने टीम को चैंपियंस ट्रॉफी जीतने में महत्वपूर्ण मदद की। रोहित और द्रविड़ के नेतृत्व में भारत ने 2023 के वनडे विश्व कप फाइनल में मिली हार से उबरकर 2024 में टी20 विश्व कप जीता।

इसके बाद 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब भी अपने नाम किया जहां रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने 8 महीने के अंदर 2 आईसीसी खिताब जीत लिए थे। वही अब रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी जीत का श्रेय भी राहुल द्रविड़ को दिया है।

Rohit Sharma ने राहुल द्रविड़ को दिया श्रेय

सीएट क्रिकेट रेटिंग पुरस्कार समारोह में रोहित (Rohit Sharma)ने कहा, “चैंपियंस ट्रॉफी में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों ने सोचा कि कैसे मैच जीते जाएं, खुद को चुनौती दी जाए और किसी चीज़ को हल्के में न लिया जाए। जब हम टी20 विश्व कप की तैयारी कर रहे थे, तब मुझे और राहुल भाई को इस प्रक्रिया से काफी मदद मिली। हमने इसे चैंपियंस ट्रॉफी में भी बरकरार रखा।” हालांकि भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी जीतते समय मुख्य कोच के रूप में द्रविड़ नहीं बल्कि गौतम गंभीर थे, लेकिन रोहित ने पूर्व कोच की मेहनत और रणनीति की अहमियत को पूरी तरह स्वीकार किया।

Rohit Sharma, Rahul Dravid express dissatisfaction in New York - Crictoday

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आगे कहा “मुझे वह टीम पसंद है और उसके साथ खेलना भी। यह एक या दो साल का काम नहीं था, बल्कि कई सालों से चल रहा एक सफर था। हमने कई बार ट्रॉफी जीतने के बहुत करीब पहुंचा लेकिन सफलता नहीं मिली। तभी सभी ने मिलकर तय किया कि कुछ अलग किया जाए और यह सोच सभी ने अपनाई।”

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए है तैयार

रोहित (Rohit Sharma) ने आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे के बारे में भी कहा, “मुझे जब भी मौका मिला, मैंने तीनों प्रारूपों में अच्छा खेलने की कोशिश की। मुझे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना बहुत पसंद है। वहां का क्रिकेट चुनौतीपूर्ण है, लेकिन अनुभव के साथ पता है कि कैसे खेलना है।” आगामी वनडे सीरीज की कमान अब शुभमन गिल के पास होगी।

READ MORE HERE:

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले बाबर आजम बने स्पिनर? सीरीज में दे सकते है सबको सरप्राइज

Prithvi Shaw: शतक मारने के बाद पृथ्वी शॉ ने खोया आपा, पूर्व टीम मुंबई के खिलाड़ियों से भिड़े