पृथ्वी शॉ ने अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारी, रोहित शर्मा ने कोच ने बताया क्यों सचिन की झलक वाला बल्लेबाज हुआ फेल?

Prithvi Shaw: रोहित शर्मा के बचपन के कोच दिनेश लाड ने पृथ्वी शॉ को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि शॉ ने गलत राह पकड़कर अपना क्रिकेट करियर खुद बर्बाद कर लिया।

iconPublished: 11 Aug 2025, 05:04 PM
iconUpdated: 11 Aug 2025, 05:05 PM

Prithvi Shaw Downfall: भारतीय क्रिकेट के उभरते सितारे रहे पृथ्वी शॉ इन दिनों अपने करियर के सबसे कठिन दौर से गुजर रहे हैं। मुंबई की रणजी ट्रॉफी 2024-25 टीम से बाहर होने के बाद उन्हें आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में भी किसी टीम ने नहीं खरीदा।

दिल्ली कैपिटल्स से रिलीज होने के बाद उनका अनसोल्ड रहना फैंस के लिए चौंकाने वाला था। इसी बीच, रोहित शर्मा के बचपन के कोच दिनेश लाड ने शॉ के करियर पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बताया कि पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने खुद ही अपना करियर बर्बाद किया है।

Prithvi Shaw को लेकर क्या बोले दिनेश लाड?

दिनेश लाड ने कहा कि पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) बचपन से ही बेहद टैलेंटेड खिलाड़ी थे, लेकिन उन्होंने गलत राह पकड़ ली और इस वजह से अपने क्रिकेट करियर को खुद ही बर्बाद कर लिया। उन्होंने बताया कि 10 साल की उम्र से वह शॉ को जानते हैं और उनकी बल्लेबाज़ी के कायल रहे हैं, मगर परिस्थितियां और उनकी निजी यात्रा उन्हें सही दिशा में बनाए रखने में नाकाम रही।

Don't do anything different': How coach Dinesh Lad played a huge role in the rise of 'Lord Shardul Thakur', including working on his mental strength

कोच ने सुनाया शॉ के शुरुआती दिनों का किस्सा

एक पॉडकास्ट में गौरव मंगलानी से बात करते हुए दिनेश लाड ने कहा "मैंने पृथ्वी को बचपन से देखा है। वह 10 साल की उम्र से ही गज़ब का टैलेंट लेकर आया था। लेकिन जैसा मैंने कहा, हर किसी की यात्रा अलग होती है और मुझे नहीं पता कि उनके साथ क्या हुआ। फिर भी, वह बहुत ही प्रतिभाशाली क्रिकेटर था। दुर्भाग्य से उसने गलत रास्ता चुन लिया और अपने क्रिकेट को खराब कर लिया।"

Ex CSK Star's

महाराष्ट्र टीम से खेलेंगे घरेलू क्रिकेट

इस बीच, पृथ्वी शॉ ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन से एनओसी लेकर 2025-26 घरेलू सीजन के लिए महाराष्ट्र की टीम जॉइन कर ली है। रणजी ट्रॉफी 2024-25 के दूसरे हाफ में उन्हें खराब फॉर्म और अनुशासनहीनता के कारण टीम से बाहर कर दिया गया था। पिछली बार उन्होंने सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट खेला, लेकिन विजय हजारे ट्रॉफी में उन्हें मौका नहीं मिला।

Read more: 'कुछ बड़ा करना...' हरमनप्रीत के निशाने पर ICC वर्ल्ड कप खिताब, ट्रॉफी जीतने को बेताब टीम इंडिया

फॉर्म नहीं, फिटनेस है बड़ी समस्या... मोहम्मद शमी की वापसी के लिए BCCI ने बनाया मास्टरप्लान, खेलना होगा ये टूर्नामेंट

Follow Us Google News