रोहित शर्मा का रिटायरमेंट कन्फर्म! बचपन के कोच ने बताया, हिटमैन कब तक खेलेंगे वनडे मैच?

Rohit Sharma: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई वनडे सीरीज में रोहित शर्मा का प्रदर्शन शानदार रहा था, जिसके चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया था।

iconPublished: 26 Oct 2025, 03:57 PM
iconUpdated: 26 Oct 2025, 04:05 PM

Rohit Sharma ODI Retirement Date: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई वनडे सीरीज में रोहित शर्मा ने अपने दमदार प्रदर्शन से न केवल टीम इंडिया को जीत दिलाई, बल्कि उन आलोचकों को भी जवाब दिया जो पिछले दिनों उनके फॉर्म पर सवाल उठा रहे थे। तीन मैचों की इस सीरीज में रोहित ने कुल 202 रन बनाए और उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज़ के अवॉर्ड से नवाजा गया।

रोहित शर्मा ने सिडनी में जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 121 रन बनाए। उनकी इस पारी ने फिर साबित किया कि वह अभी भी टीम इंडिया के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ियों में से एक हैं। हाल ही में उनके रिटायरमेंट को लेकर बातें चल रही थीं, लेकिन अब उनके बचपन के कोच दिनेश लाड ने इन चर्चाओं पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

दिनेश लाड ने किया बड़ा खुलासा

रोहित शर्मा के बचपन के कोच दिनेश लाड ने पीटीआई वीडियोज से बात करते हुए कहा, "कुछ लोग कह रहे थे कि उन्हें खेलना बंद कर देना चाहिए, लेकिन उन्होंने दो अच्छी पारियां खेलकर दिखा दिया कि वह अभी भी टॉप खिलाड़ी हैं जो देश के लिए योगदान देते रहेंगे।"

Rohit Sharma childhood coach Dinesh Lad reveal ODI Retirement plan after IND vs AUS series

रोहित शर्मा कब लेंगे रिटायरमेंट?

दिनेश लाड ने रोहित शर्मा की इस लम्बी पारी का राज बताया। उन्होंने खुलासा किया, "उनका एकमात्र सीक्रेट उनका आत्मविश्वास है। यही वजह है कि उन्होंने संन्यास नहीं लिया है। वह वर्ल्ड कप 2027 खेलना चाहते हैं और उसके बाद ही संन्यास लेंगे, और वह उसी की तैयारी कर रहे हैं।"

Rohit Sharma के वनडे आंकड़े

रोहित शर्मा ने अपने करियर में अब तक 276 वनडे मैच खेले हैं। इन 276 मैचों में उन्होंने 49.22 की औसत से 11,370 रन बनाए हैं, जिसमें 33 शतक और 59 अर्धशतक शामिल हैं। रोहित शर्मा ने 56 वनडे मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की है, जिसमें 42 में जीत और 12 में हार मिली है। एक वनडे कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा का जीत प्रतिशत 75 है।

Read More Here:

विमेंस वर्ल्ड कप सेमीफाइनल का मंच तैयार, इन चार टीमों में होगा घमासान; जानें डेट-टाइन-वेन्यू के साथ फुल डिटेल

तिरंगे का अपमान, किंग कोहली को नहीं है बर्दाश्त; सिडनी ग्राउंड में फैन से हुई चूक; विराट ने किया ऐसा गेस्चर जो हो रहा VIRAL

Xavier Bartlett: कौन हैं कोहली को आउट करने वाले जेवियर बार्टलेट? एक साल पहले किया डेब्यू, विराट से 10 साल छोटे

नीरज चोपड़ा को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिया दिवाली बोनस! सूबेदार मेजर से हुआ प्रमोशन, बने लेफ्टिनेंट कर्नल