Rohit Sharma ODI Captaincy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए रोहित शर्मा की कप्तानी पर तमाम सवाल खड़े हो रहे हैं। तो आइए जानते हैं कि क्या रोहित कप्तान होंगे या नहीं।
IND vs AUS 2025 ODI: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित शर्मा नहीं होंगे भारत के वनडे कप्तान? यहां जानिए ताजा अपडेट

Rohit Sharma ODI Captaincy For IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम को अगली वनडे सीरीज ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 19 अक्टूबर से खेलनी है। तीन मैचों की वनडे सीरीज के जरिए फैंस रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) को एक बार फिर मैदान पर वापस देखने के लिए उत्सुक नजर आ रहे हैं।
अब सवाल यह भी उठ रहा है कि क्या वनडे सीरीज में रोहित शर्मा कप्तान के रूप में नजर आएंगे या फिर वह सिर्फ बतौर बल्लेबाज खेलेंगे? बताते चलें कि बीते कुछ वक्त से वनडे में बतौर बल्लेबाज और बतौर कप्तान हिटमैन का रिकॉर्ड अच्छा रहा है। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर Rohit Sharma को मिलेगी वनडे कप्तानी?
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया को 3-3 मैचों की वनडे और टी20 सीरीज खेलनी है। पहले वनडे सीरीज खेली जाएगी, जिसकी चर्चा काफी तेज है। अब जान लेते हैं कि वनडे सीरीज में रोहित शर्मा किस रूप में नजर आ सकते हैं।

पहले सामने आई कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित को टीम इंडिया की कमान नहीं सौंपी जाएगी। लेकिन अब न्यूज एजेंसी PTI की रिपोर्ट में बताया गया कि बीसीसीआई रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाने के मूड में नहीं है।
वनडे सीरीज के लिए रोहित-कोहली की तैयारी जारी
रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टीम इंडिया के लिए पिछला मुकाबला 2025 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के रूप में खेला था। दोनों ही दिग्गज टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। लिहाजा दोनों ही खिलाड़ी लंबे वक्त से ब्रेक पर हैं।

लेकिन बीच-बीच में रोहित और कोहली की तमाम वीडियो और तस्वीरें भी सामने आईं, जिसमें दोनों जिम में पसीना बहाते दिखे। कोहली तो अपनी जबरदस्त फिटनेस के लिए मशहूर हैं, लेकिन हिटमैन को अक्सर फिटनेस के लिए आलोचनाओं का सामना करना पड़ता है। हालांकि रोहित ने फिटनेस पर जबरदस्त काम किया है और वह अच्छे शेप में भी दिख रहे हैं।
Read more: KL Rahul: केएल राहुल ने कैसे 9 साल बाद घरेलू सरजमीं पर जड़ा टेस्ट शतक? भारतीय ओपनर ने खोला सीक्रेट