ODI सीरीज के बाद कम नहीं होगा गेंदबाजों का सिरदर्द, विजय हजारे के बाद अब रोहित शर्मा इस टूर्नामेंट में भी करेंगे वापसी!

Rohit Sharma News: रोहित शर्मा भले ही टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हो चुके हैं लेकिन वो मुंबई के लिए खेलना चाहते हैं। ऐसी खबरें आ रही हैं कि रोहित अब मुंबई के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के नॉकआउट मुकाबलों में खेलने की इच्छा जाहिर कर रहे हैं।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 04 Dec 2025, 02:09 PM
iconUpdated: 04 Dec 2025, 11:34 PM

Rohit Sharma News: पूर्व भारतीय कप्तान और स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा अभी साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रहे हैं। इसके बाद भारत को जनवरी में वनडे सीरीज खेलनी है। उससे पहले रोहित शर्मा टी20 में खेलते नजर आएंगे।

रोहित शर्मा भले ही टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हो चुके हैं लेकिन वो मुंबई के लिए खेलना चाहते हैं। ऐसी खबरें आ रही हैं कि रोहित अब मुंबई के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के नॉकआउट मुकाबलों में खेलने की इच्छा जाहिर कर रहे हैं। ये खबर हिटमैन के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी साबित हो सकती है।

SMAT में खेलते दिखेंगे Rohit Sharma?

TOI की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोहित शर्मा ने SMAT खेलने की इच्छा जाहिर की है। ये भारत का घरेलू टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट है। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के एक सोर्स ने बताया, ‘रोहित शर्मा ने मुंबई के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के नॉकआउट्स खेलने की इच्छा जताई है।’ रोहित को दोबारा टी20 फॉर्मेट में खेलते हुए देखना जरूर रोचक रह सकता है। नॉकआउट मैचों में अगर मुंबई को रोहित का साथ मिलेगा, तो उनके ट्रॉफी जीतने के चांस दोगुने हो जाएंगे।

नॉकआउट मुकाबलों में दिखेंगे रोहित

आपको बता दें कि 12 से 18 दिसंबर तक इंदौर में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का नॉकआउट होगा। मुंबई की टीम सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के एलीट ग्रुप ए में है। टीम ने अभी तक खेले सभी चार मैचों को अपने नाम किया है। वह रेलवे, विदर्भ, आंध्रा और असम को हरा चुकी है। यही वजह है कि टीम का नॉकआउट में पहुंचना तय दिख रहा है। मुंबई के लिए भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे भी खेल रहे हैं। दोनों के साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलना है।

Rohit sharma
Rohit sharma

विजय हजारे ट्रॉफी खेलते नजर आएंगे Rohit Sharma

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोहित शर्मा विजय हजारे ट्रॉफी के मुकाबले भी खेलते नजर आएंगे। कुछ समय पहले BCCI ने बताया था कि सभी खिलाड़ियों को टीम इंडिया में बने रहने के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना जरुरी है। रोहित शर्मा सिर्फ वनडे खेलते हैं और लगातार अच्छे टच में रहने के लिए रोहित शर्मा को विजय हजारे ट्रॉफी खेलने की सलाह दी गई थी। MCA ने बताया है कि रोहित इस टूर्नामेंट के कुछ मैच खेलने वाले हैं।

Read More: विराट कोहली ने लगाई शतकों की हैट्रिक, तोड़ डाले कई रिकॉर्ड्स

ऑस्ट्रेलिया टेस्ट में टूटा 69 मैचों का सिलसिला, 13 साल बाद हुआ ऐसा... पिंक बॉल टेस्ट में कप्तान स्टीव स्मिथ के फैसले ने किया हैरान

IND vs SA: रायपुर वनडे में टीम इंडिया पर लगा बड़ा कलंक, इन 5 वजहों से भारत ने गंवाया दूसरा वनडे