Rohit Sharma: ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के बाद अब टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने वाली है। इस वनडे सीरीज से पहले हिटमैन के फैंस के लिए एक खुशखबरी है जिसे सुनकर वो खुशी से झूम उठेंगे।
Hitman फैंस के लिए आई खुशखबरी, साउथ अफ्रीका के खिलाफ ODI सीरीज में रोहित शर्मा होंगे कप्तान! जानें पूरा मामला
Table of Contents
Rohit Sharma Captaincy: टी20 और टेस्ट रिटायरमेंट के बाद से रोहित शर्मा ने ये बात साफ कर दी थी कि वो टीम इंडिया की वनडे क्रिकेट में कप्तानी करना चाहते हैं पर टीम मैनेजमेंट और बीसीसीआई ने उनके इस फैसले को नहीं स्वीकारा और ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले हिटमैन से वनडे क्रिकेट की भी कप्तानी छीन ली।
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बतौर ओपनिंग बैट्समैन खेले। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद अब टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने वाली है। इस वनडे सीरीज से पहले हिटमैन के फैंस के लिए एक खुशखबरी है जिसे सुनकर वो खुशी से झूम उठेंगे।
शुभमन गिल को लगी चोट
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया जा रहा है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा संभाल सकते हैं। इसके पीछे दो वजहें हैं। टीम इंडिया के नियमित वनडे कैप्टन यानी शुभमन गिल कोलकाता टेस्ट के दौरान गर्दन की चोट के कारण बीच मैदान से वापस चले गए थे जिसके कारण वो कुछ खास कर नहीं पाए। अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले ऐसी अपडेट आ रही है कि गिल अभी पूरी तरह से फिट नहीं है।

श्रेयस अय्यर भी फिट नहीं
शुभमन गिल को पूरी फिटनेस हासिल करने में कुछ समय लग सकता है। वहीं टीम इंडिया के वनडे उपकप्तान यानी श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ही बुरी तरह से चोटिल हो गए थे। डॉक्टर्स ने बताया है कि अय्यर को इस चोट से उबरने में 6 हफ्ते का समय लग सकता है। ऐसे में सवाल ये उठता है साउथ अफ्रीका के खिलाफ 30 नवंबर से होने वाली वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी कौन करेगा?

Rohit Sharma करेंगे कप्तानी?
इस बीच क्रिकेट के गलियारों में इस तरह की बातें हो रही है साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित शर्मा एक बार फिर से कप्तानी करते दिख सकते हैं। हालांकि, अभी इस खबर पर बीसीसीआई की ओर से कोई अधिकाधिक पुष्टि नहीं हुई है। ऐसा भी हो सकता है साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज में टीम इंडिया के किसी और खिलाड़ी को ये जिम्मेदारी दे दी जाए पर हिटमैन के फैंस तो यही दुआ करेंगे कि रोहित शर्मा एक बार फिर टीम की जिम्मेदारी संभालते दिखें।
Read More: ‘वो मेरा सिर या पैर तोड़ देंगे!’ जसप्रीत बुमराह पर केएल राहुल ने किया चौंकाने वाला खुलासा
मेंस के बाद विमेंस IND vs BAN सीरीज अनिश्चितकाल के लिए टली! वजह जानकर हो जाएंगे हैरान
Babar Azam: बाबर आजम पर टूटी बड़ी मुसीबत, गलत हरकत के लिए लगा जुर्माना; जिंदगी भर रखेंगे याद