Rohit Sharma: रोहित शर्मा यूरोप में शानदार छुट्टियां बिताकर अपने परिवार के साथ मुंबई लौट आए हैं। 9 अगस्त को मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
परिवार संग छुट्टियां मनाने के बाद घर लौटे रोहित शर्मा, वाइफ रितिका ने छुपाया बेटे अहान का चेहरा, VIDEO वायरल

Rohit Sharma Spotted at Mumbai Airport: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज और 'हिटमैन' के नाम से मशहूर रोहित शर्मा यूरोप में यादगार छुट्टियां बिताकर अपने परिवार के साथ मुंबई लौट आए हैं। एयरपोर्ट पर परिवार के साथ उनकी मौजूदगी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक जिम्मेदार पिता के साथ पति की भूमिका में नजर आ रहे हैं।
बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को द ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर देखा गया था। उस दौरान उन्होंने टीम इंडिया का सपोर्ट भी किया था। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तुरंत वायरल भी हो गईं।
परिवार संग एयरपोर्ट पर दिखे रोहित शर्मा
9 अगस्त को रोहित शर्मा मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए। चेकर्ड व्हाइट शर्ट और ब्लैक एविएटर सनग्लासेस में वह बेहद कैज़ुअल और स्टाइलिश लग रहे थे। उनके साथ उनकी वाइफ रितिका सजदेह और दोनों बच्चे - बेटी समायरा और बेटा अहान भी थे। एयरपोर्ट पर मीडिया और पैपराजी के कैमरों की भीड़ के बीच, रोहित बार-बार पीछे मुड़कर अपने बच्चों को संभालते नजर आए। इस दौरान रितिका ने बेटे अहान का चेहरा ढक खा था।
View this post on Instagram
परिवार संग यूरोपियन वेकेशन पर थे रोहित शर्मा
रोहित शर्मा और उनका परिवार इस वेकेशन के दौरान दुबई, इटली, स्विट्जरलैंड और लंदन जैसी खूबसूरत जगहों पर घूमे। उन्होंने इटली की ऐतिहासिक गलियों में घूमे और स्विट्जरलैंड की बर्फीली वादियों में समय बिताया। इस ट्रिप के दौरान, शर्मा परिवार इंग्लैंड और भारत के बीच ओवल में खेले गए टेस्ट मैच में भी नजर आया।
View this post on Instagram
मैदान पर कब लौटेंगे Rohit Sharma?
टी20 इंटरनेशनल और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अब सिर्फ वनडे मैचों में ही खेलते नजर आएंगे। टीम इंडिया की अगली वनडे सीरीज अक्टूबर में है। जिसके लिए भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली है। इस दौरे में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। जिसका पहला मैच 19 अक्टूबर और आखिरी वनडे मैच 31 अक्टूबर को है।
Read More Here:
संजू सैमसन के बाद कौन बनेगा राजस्थान रॉयल्स का कप्तान? रियान पराग और यशस्वी जायसवाल के बीच जंग
विराट कोहली-रोहित शर्मा के 2027 वनडे वर्ल्ड कप खेलने पर लटकी तलवार, क्या है बड़ी वजह?