नीली लेम्बोर्गिनी के बाद अब रोहित शर्मा ने ली नई कार, नंबर प्लेट से समायरा और अहान का स्पेशल कनेक्शन

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 09 Aug 2025, 03:19 PM
iconUpdated: 09 Aug 2025, 11:34 PM

Rohit Sharma new orange Lamborghini: टीम इंडिया के वनडे कप्तान रोहित शर्मा को कारों का काफी शौक है। रोहित को मुंबई की सड़कों पर कई बार अपनी ब्लू लैम्बोर्गिनी से घूमते हुए देखा गया है। अब हिटमैन ने एक और लैम्बोर्गिनी कार खरीदी है जो ऑरेंज कलर की है।

रोहित शर्मा की नई ऑरेंज लैम्बोर्गिनी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस लैम्बोर्गिनी की नंबर प्लेट पर रोहित शर्मा ने इस तरह का नंबर लिया है जिससे उनके दोनों बच्चों का खास कनेक्शन है। क्या है वो कनेक्शन आइए जानते हैं-

Rohit Sharma
Rohit Sharma

क्या है Rohit Sharma की नई लैम्बोर्गिनी कार का नंबर?

रोहित शर्मा की इस नई लैम्बोर्गिनी का कलर ऑरेंज है। जिसके नंबर प्लेट पर 3015 लिखा है। आपको बता दें कि रोहित शर्मा के दो बच्चे हैं। पहली उनकी बेटी समायरा जिसका बर्थडे 30 दिसंबर को होता है और दूसरा छोटा बेटा अहान जिसका जन्मदिन 15 नवंबर को होता है।

नंबर प्लेट से बच्चों का क्या कनेक्शन?

रोहित शर्मा की नई लैम्बोर्गिनी की नंबर प्लेट पर 3015 लिखा है जो उनके दोनों बच्चों के बर्थडे डेट है। सोशल मीडिया पर जैसे ही हिटमैन की न्यू लैम्बोर्गिनी का नंबर वायरल होना शुरू हुआ फैंस ने प्यार बरसाना शुरू कर दिया।

परिवार के साथ छुट्टियां मनाते दिखे रोहित

आपको बता दें कि टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद रोहित शर्मा अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाते दिखते थे। उन्होंने कई बार सोशल मीडिया पर अपनी वेकेशन्स की तस्वीरें भी शेयर की। हाल ही में उन्हें ओवल टेस्ट के दौरान टीम इंडिया को सपोर्ट करते हुए स्टेडियम में स्पॉट किया गया। रोहित की मौजूदगी में ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने शानदार शतक जड़ा था। जिसपर रोहित शर्मा काफी खुश हुए थे।

परिवार संग छुट्टियां मनाने के बाद घर लौटे रोहित शर्मा, वाइफ रितिका ने छुपाया बेटे अहान का चेहरा, VIDEO वायरल

रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा

आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद से रोहित शर्मा ने टी20 क्रिकेट को तो अलविदा तो कह ही दिया था। इसके बाद साल 2025 में 7 मई को उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया। उनके टेस्ट रिटायरमेंट के बाद से बीसीसीआई ने शुभमन गिल को टीम इंडिया की टेस्ट कप्तानी सौंपी। गिल की कप्तानी में उतरी युवा टीम इंडिया हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज को 2-2 से ड्रॉ करवाकर भारत लौट चुकी है।

Read More: लाखों में बिकी शुभमन गिल की ये जर्सी, रेस में जसप्रीत बुमराह का नाम भी शामिल

Raksha Bandhan Special: दीपक चाहर से लेकर सूर्यकुमार यादव तक...भारतीय क्रिकेटर्स ने कुछ अंदाज में मनाया रक्षाबंधन

लड़का से लड़की से बनी अनाया बांगर ने पहली बार बनाया रक्षाबंधन का त्योहार, भाई के हाथ पर राखी बांध हुई इमोशनल

Follow Us Google News