T20 World Cup 2026 में रोहित शर्मा को मिली बड़ी जिम्मेदारी, क्रिकेट के इतिहास में पहली बार होगा ये कारनामा

Rohit Sharma अब टी20 वर्ल्ड कप 2026 को प्रमोट करते हुए नजर आएंगे। अलग-अलग देशों में टूर्नामेंट का प्रमोशन होगा और इसमें अब टीम इंडिया के पूर्व कप्तान का अहम किरदार होगा।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 25 Nov 2025, 08:34 PM
iconUpdated: 25 Nov 2025, 11:34 PM

T20 World Cup 2026, Rohit Sharma: भारत को साल 2024 में टी20 वर्ल्ड कप विजेता बनाने वाले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को अब नई जिम्मेदारी मिल गई है। टीम इंडिया के पूर्व टी20 और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा को ICC ने बड़ी जिम्मेदारी देते हुए टी20 वर्ल्ड कप 2026 का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है।

रोहित अब इस बड़े टूर्नामेंट को प्रमोट करते हुए नजर आएंगे। अलग-अलग देशों में टूर्नामेंट का प्रमोशन होगा और इसमें अब टीम इंडिया के पूर्व कप्तान का अहम किरदार होगा। आपको बता दें 2024 टी20 वर्ल्ड कप में युवराज सिंह को ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया था।

ब्रांड एंबेस्डर बनने के बाद क्या बोले Rohit Sharma?

ICC द्वारा मिली बड़ी जिम्मेदारी के बाद रोहित शर्मा ने कहा, ‘किसी ने मुझे बताया है कि कभी भी कोई मौजूदा खिलाड़ी ICC टूर्नामेंट का ब्रांड एम्बेसडर नहीं बना है। इसी वजह से मेरे लिए ये काफी सम्मान की बात है। मैं ICC को धन्यवाद देना चाहूंगा।”

आपको बता दें कि अभी तक आईसीसी ने किसी ऐसे शख्स को ब्रांड एंबेस्डर नहीं बनाया जो वर्तमान समय में क्रिकेट का हिस्सा हो। रोहित शर्मा ऐसे पहले व्यक्ति हैं, जिन्हें अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलते हुए ये जिम्मेदारी मिली है।

2 बार विश्व विजेता टीम का हिस्सा रह चुके हैं Rohit Sharma

रोहित शर्मा भारत की 2 वर्ल्ड कप जीत में शाम‍िल रहे थे। उन्होंने 2007 टी20 विश्व कप के डेब्यू टूर्नामेंट में ही कमाल किया था। जहां उन्होंने 88 रन नॉट आउट रहते हुए बनाए थे साउथ अफ्रीका के खिलाफ 50* और पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में 30* की पारी खेली। 2024 T20 विश्व कप में भारत के कप्तान के तौर पर भारत को 11 साल बाद ICC ट्रॉफी दिलाई। जहां टूर्नामेंट में 257 रन के साथ वह भारत के टॉप स्कोरर रहे। वहीं स्ट्राइक-रेट 156.70 का रहा।

Rohit Sharma In T20 World Cup 2024
Rohit Sharma In T20 World Cup 2024

टी20 वर्ल्ड कप 2026 का शेड्यूल

टी20 वर्ल्ड कप 2026 भारत और श्रीलंका में 7 फरवरी से 8 मार्च 2026 तक खेला जाएगा। टूर्नामेंट का आगाज 7 फरवरी से होगा, वहीं इसका फाइनल 8 मार्च को होगा। भारत और पाकिस्तान का हाईवोल्टेज मुकाबला 15 फरवरी को होगा। ग्रुप ए में भारत के साथ पाकिस्तान, यूएसए, नीदरलैंड्स और नामीबिया की टीमें भी शामिल है।

Read More: T20 World Cup 2026 में टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल, कब-कहां और किसके खिलाफ खेला जाएगा मुकाबला? देखें पूरी लिस्ट

T20 World Cup 2026 के शेड्यूल का हुआ ऐलान, 15 फरवरी को होगा भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला, कहां होगा ये मैच?

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में कौन करेगा रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग? लिस्ट में ये 3 नाम आगे