Rohit Sharma At Oval: रोहित शर्मा ने ओवल में दी दस्तक, भारत-इंग्लैंड के 5वें टेस्ट में गिल ब्रिगेड को मिला बड़ा सपोर्ट

Rohit Sharma, IND vs ENG 5th Test: भारतीय वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा लंदन के केनिंग्टन ओवल पहुंचे हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांचवें टेस्ट के तीसरे दिन गिल ब्रिगेड को हिटमैन का सपोर्ट मिला।

iconPublished: 02 Aug 2025, 05:12 PM
iconUpdated: 02 Aug 2025, 11:34 PM

Rohit Sharma At Oval, IND vs ENG 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेला जा रहा है। मुकाबले के तीसरे दिन (02 अगस्त) टीम इंडिया के वनडे कप्तान रोहित शर्मा ने ओवल में दस्तक दी है। शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया को सपोर्ट करने के लिए रोहित शर्मा स्टेडियम में पहुंचे हैं।

बता दें कि हिटमैन ने इस टेस्ट सीरीज से पहले फॉर्मेट से संन्यास का एलान किया था। रोहित की तरह कोहली ने भी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।

इन दिनों क्रिकेट से दूर Rohit Sharma

रोहित शर्मा इन दिनों क्रिकेट के फील्ड से दूर नजर आ रहे हैं। आईपीएल 2025 के जरिए रोहित आखिरी बार मैदान पर दिखाई दिए थे। टेस्ट के साथ-साथ रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट को भी अलविदा कह चुके हैं। अब फैंस रोहित शर्मा और विराट कोहली को दोबारा मैदान पर देखने के लिए टीम इंडिया की वनडे सीरीज का इंतजार कर रहे हैं।

रोहित और कोहली ने अपने करियर की आखिरी टेस्ट सीरीज 2024-25 में ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के जरिए खेली थी। हालांकि इस बात के पूरी तरह से कयास लगाए जा रहे थे कि दोनों ही भारतीय दिग्गज इंग्लैंड दौरे पर जाएंगे, लेकिन सीरीज की शुरुआत से पहले अचानक दोनों ने संन्यास का एलान कर दिया।

टीम इंडिया के लिए ओवल टेस्ट जीतना जरूरी

गौरतलब है कि सीरीज के 4 टेस्ट पूरे होने के बाद इंग्लैंड 2-1 से आगे है। ऐसे में टीम इंडिया को सीरीज ड्रॉ करवाने के लिए ओवल में हो रहा पांचवां टेस्ट हर हाल में जीतना जरूरी है। वहीं अगर मुकाबला ड्रॉ पर खत्म होता है तब भी इंग्लैंड सीरीज जीत जाएगा। टीम इंडिया सिर्फ जीत के साथ ही सीरीज को 2-2 से ड्रॉ करवा सकती है। अब देखना दिलचस्प होगा कि मुकाबले का नतीजा क्या निकलता है।

Read more: Akash Deep Fifty: ओवल में दिखा 'बिहार के लाल' का जलवा, जड़ी फिफ्टी; कोच गंभीर और कप्तान गिल का रिएक्शन हो रहा वायरल

लड़का से लड़की बनी Anaya Bangar ने खोला धागा, 6 गेंदों पर लगाए बेहतरीन शॉट्स; धमाल मचा रहा VIDEO

Asia Cup 2025 से पहले गौतम गंभीर-अजीत अगरकर के सामने बड़ी चुनौती, जसप्रीत बुमराह से जुड़ा है मामला

LIVE मैच में भिड़े थे प्रसिद्ध कृष्णा और जो रूट, अंग्रेज बैटर ने क्या बोला था? हो गया खुलासा, VIDEO

Follow Us Google News