Rohit Sharma: नन्हें फैन पर क्यों बुरी तरह भड़के रोहित शर्मा? वायरल VIDEO से मिल जाएगा जवाब

Rohit Sharma: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें रोहित शर्मा अपने युवा फैन पर गुस्सा होते दिख रहे हैं।

iconPublished: 04 Jan 2026, 07:43 PM
iconUpdated: 04 Jan 2026, 11:34 PM

Rohit Sharma Angry On Young Fan: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को शानदार बल्लेबाजी के अलावा अपनी मजाकिया अंदाज के लिए भी जाना जाता है। इसके अलावा उनका गुस्सा भी काफी मशहूर है। हालांकि हिटमैन गुस्सा सिर्फ मैदान पर खिलाड़ियों के ऊपर होते हैं लेकिन इस बार वह अपने एक नन्हें फैन पर गुस्सा गए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

फैन पर क्यों गुस्साए रोहित? (Rohit Sharma)

सवाल यह उठ रहा है कि आखिर रोहित अपने नन्हें फैन पर क्यों गुस्साए? तो आप वीडियो में देख सकते हैं कि रोहित कार में बैठकर जा रहे होते हैं, इस बीच कुछ नन्हें फैंस उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश करते हैं। इसी बीच एक फैन रोहित का हाथ पकड़ता है, जिस पर हिटमैन गुस्सा जाते हैं।

इसके बाद रोहित अपना हाथ अंदर करते हैं और उस फैन को उंगली दिखाकर समझाते हैं और साथ अपनी कार का शीशा भी चढ़ा लेते हैं। इसके बाद रोहित की कार चली जाती है।

विजय हजारे ट्रॉफी में रोहित शर्मा (Rohit Sharma)

बता दें कि रोहित हाल ही में मुंबई के लिए विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में खेलते हुए नजर आए थे। उन्होंने 2 मैच खेले। पहले मुकाबले में हिटमैन ने 155 रन स्कोर किए। फिर दूसरे मैच में रोहित बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए थे।

Rohit Sharma

न्यूजीलैंड वनडे सीरीज में आएंगे नजर

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बीते शनिवार (03 जनवरी) न्यूजीलैंड के खिलाफ 11 जनवरी से होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए स्क्वॉड का एलान किया। इसमें रोहित शर्मा को भी शामिल किया गया।

रोहित शर्मा का वनडे करियर

गौरतलब है कि रोहित शर्मा अब तक भारत के लिए सिर्फ वनडे फॉर्मेट में उपलब्ध हैं। उनके वनडे करियर पर एक नजर डालें, तो अब तक उन्होंने 279 मुकाबले खेल लिए हैं। इन मैचों की 271 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए रोहित ने 49.21 की औसत से 11516 रन बना लिए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 33 शतक और 61 अर्धशतक निकले हैं, जिसमें हाई स्कोर 264 रनों का रहा।

Read more: 'हमारे मैच कहीं और कराओ…' BCB ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत आने से किया साफ इनकार, ICC के सामने रखी ये मांग

बांग्लादेश में अब तक कितने हिंदू क्रिकेटर खेले? देखें लिस्ट; एक 2026 टी20 वर्ल्ड कप में करेगा कप्तानी

Damien Martyn: कोमा से बाहर आए डेमियन मार्टिन, परिवार ने दी राहत भरी अपडेट