रोहित शर्मा और रिद्धिमान साहा ने युवाओं को दी जिंदगी बदलने वाली टिप्स, हिटमैन बोले- 100-150 टेस्ट खेलने वाला भी...

Rohit Sharma: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें रोहित शर्मा और रिद्धिमान साहा युवा क्रिकेटर्स को टिप्स शेयर करते हुए दिख रहे हैं।

iconPublished: 25 Nov 2025, 05:06 PM
iconUpdated: 25 Nov 2025, 05:28 PM

Rohit Sharma: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे। वनडे सीरीज की शुरुआत 30 नवंबर से होगी। लेकिन इससे पहले हिटमैन युवा खिलाड़ियों के साथ नजर आए। रोहित के साथ टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा भी दिखे।

हिटमैन और साहा का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि टीम इंडिया के दोनों दिग्गज बंगाल क्रिकेट टीम के युवाओं को टिप्स देते दिख रहे हैं। हिटमैन ने कहा कि हर किसी को जीरो से शुरुआत करनी होती है।

क्या बोले Rohit Sharma?

वीडियो में रोहित शर्मा को कहते हुए सुना गया, "भले ही कोई छोटा बच्चा हो या फिर 100-150 टेस्ट मैच खेल चुका खिलाड़ी हो, आपको रन बनाने पड़ेंगे। आप 100 से शुरुआत नहीं करते हैं। आप हमेशा 00 से शुरू करते हैं। जीरो के साथ आपको ध्यान देना होता है कि गेंदबाज कैसी गेंदबाजी कर रहा है।"

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चला था हिटमैन का बल्ला (Rohit Sharma)

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गई 3 मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी 2 मैचों में हिटमैन का बल्ला जमकर चला था। एडिलेड में खेले गए दूसरे मुकाबले में उन्होंने 73 रन स्कोर किए थे। फिर सिडनी में खेले गए तीसरे वनडे में रोहित ने 121* रनों की पारी खेली थी।

Rohit Sharma

रोहित शर्मा का वनडे करियर (Rohit Sharma)

गौरतलब है कि रोहित टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं। वहीं उनके वनडे करियर की बात करें, तो उन्होंने अब तक 276 मुकाबले खेल लिए हैं। इन मैचों की 268 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 49.22 की औसत से 11370 रन बना लिए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 33 शतक और 59 अर्धशतक निकल चुके हैं, जिसमें हाई स्कोर 264 रनों का रहा है।

Read more: 548 रन की बढ़त... भारतीय गेंदबाजों के लिए गुवाहाटी टेस्ट किसी बुरे सपने से कम नहीं, 21 साल बाद देखा ऐसा नजारा

'कैसे हो? ठीक हो...' किंग कोहली की हुई घर वापसी, एयरपोर्ट पर विराट की एक झलक पाने के लिए फैंस हुए पागल; VIDEO

IND vs SA Day 4: गुवाहाटी टेस्ट में हार की दहलीज पर टीम इंडिया, साउथ अफ्रीका ने दिया 549 रन का टारगेट; राहुल-जायसवाल लौटे पवेलियन