Rohit-Virat: अगर खेलना है 2027 का वर्ल्ड कप तो रोहित-विराट को खेलने होंगे विजय हजारे ट्रॉफी के मैच! पढ़ें रिपोर्ट

Vijay Hazare Trophy: रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया, जिसमें बताया गया कि दोनों को 2027 वर्ल्ड कप उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए विजय हजारे ट्रॉफी के मैच खेलने होंगे।

iconPublished: 09 Oct 2025, 07:07 PM
iconUpdated: 09 Oct 2025, 07:11 PM

Vijay Hazare Trophy, Rohit-Virat: विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को 19 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड का हिस्सा बनाया गया है। लेकिन 2027 वनडे वर्ल्ड तक खुद को पहुंचाने के लिए रोहित-विराट को 50 ओवर फॉर्मेट में खेली जाने वाली विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) के मैच भी खेलने होंगे।

जनवरी में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है, लेकिन उससे पहले दिसंबर में भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी। अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज का आखिरी मैच 06 दिसंबर और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 11 दिसंबर को होगा। दोनों सीरीज के बीच होने वाले गैप में रोहित-विराट को विजय हजारे ट्रॉफी में उतरा होगा।

Rohit Sharma-Virat Kohli

दिसंबर में होगी Vijay Hazare Trophy की शुरुआत

बता दें कि विजय हजारे ट्रॉफी की शुरुआत 24 दिसंबर से होगी। अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खत्म होने और न्यूजीलैंड के खिलाफ ODI सीरीज शुरू होने से पहले दिल्ली और मुंबई की टीमों को विजय हजारे ट्रॉफी में करीब 6-6 मैच खेलने हैं। इन 6 राउंड में सिलेक्टर्स उम्मीद करेंगे कि कोहली और रोहित कम से कम 3-3 मैच खेलें।

अंदर की जानकारी आई सामने (Vijay Hazare Trophy)

बीसीसीआई के सोर्स ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से गोपनियता की शर्त पर बात करते हुए कहा, "6 दिसंबर को विशाखापट्टनम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी वनडे और 11 जनवरी को वडोदरा में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे के बीच पांच हफ्तों का गैप है।"

Rohit Sharma and Virat Kohli

सोर्स ने आगे कहा, "विजय हज़ारे ट्रॉफी 24 दिसंबर से शुरू हो रही है। मुंबई के लिए छह राउंड के मैच होंगे (24, 26, 29, 31 दिसंबर, 3, 6, 8 जनवरी)। रोहित से टीम से जुड़ने से पहले कम से कम तीन राउंड खेलने की उम्मीद की जाएगी। यही बात विराट के लिए भी लागू होगी।"

अश्विन ने भी कोहली और रोहित के घरेलू क्रिकेट खेलने पर दिया जोर (Vijay Hazare Trophy)

पूर्व भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भी अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए इस पर जोर दिया था कि दोनों को थोड़ा-बहुत घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई 'ए' सीरीज में भी खेल सकते थे।

Read more: MS Dhoni: एमएस धोनी ने 325 करोड़ की लागत से बने स्टेडियम का किया उद्घाटन, क्या CSK को मिला नया होम ग्राउंड?

क्या BCCI प्रेसिडेंट मिथुन मन्हास और वीरेंद्र सहवाग की वाइफ आरती अहलावत के बीच हुआ अफेयर? दोनों के रिश्ते की चर्चा तेज