Rohit Sharma and Virat Kohli: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए आखिरी वनडे मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली ने अपनी विस्फोटक पारी से सबका दिल जीत लिया।
विराट कोहली और रोहित शर्मा ने अपनों संग बांटी जीत की खुशी! मैच खत्म होते ही किया घर पर फोन
Rohit Sharma and Virat Kohli Share Special Moments: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के दौरान फैंस को विराट कोहली और रोहित शर्मा की जोड़ी एक्शन में देखने को मिली। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद यह पहली बार था जब रोहित और कोहली मैदान पर नजर आए। सीरीज के समापन पर, दोनों दिग्गजों के बीच एक खास पल कैमरे में कैद हुआ, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज में रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी की। अंतिम मैच में रोहित और कोहली (Virat Kohli) ने नाबाद 168 रनों की साझेदारी कर टीम को बड़ी जीत दिलाई।
Rohit Sharma और Virat Kohli ने शेयर किए खास पल
सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं। इनमें विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा मैच के बाद मोबाइल फोन पकड़े किसी खास के साथ जीत की खुशी शेयर करते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि दोनों दिग्गज अपने परिवार से फोन पर बात कर रहे थे।
View this post on Instagram
रोहित-कोहली की जोड़ी ने फिर किया कमाल
सिडनी वनडे में रोहित शर्मा और विराट कोहली (Virat Kohli) ने शानदार बल्लेबाजी की। दोनों ने मिलकर 100 से ज्यादा रनों की पार्टनरशिप की, जिससे टीम इंडिया को बड़ी जीत मिली। खास बात ये है कि ऐसा लगभग 5 साल 9 महीने बाद हुआ है, जब रोहित और कोहली ने वनडे में 100+ रन की साझेदारी की हो। इसके साथ ही रोहित शर्मा और विराट कोहली अब वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 150+ रन की साझेदारी करने वाले बल्लेबाजों की जोड़ी बन गए हैं।

वनडे में सबसे ज्यादा बार 150+ रन की बड़ी पार्टनरशिप
- रोहित शर्मा और विराट कोहली ने 12 बार 150 से ज्यादा रन की पार्टनरशिप की है।
- सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली ने भी 12 बार ऐसी बड़ी साझेदारी की है।
- तिलकरत्ने दिलशान और कुमार संगकारा ने 7 बार 150+ रन की पार्टनरशिप की है।
Read More Here: