ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में जीत के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली के बयान ने फैंस को भावुक कर दिया। दोनों ने ऑस्ट्रेलिया को “गुडबाय” कहकर रिटायरमेंट के संकेत दिए।
'हम वापस नहीं...', ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे के बाद रोहित शर्मा ने रिटायरमेंट के संकेत? जानें पूरा माजरा
Rohit-Kohli retirement hint after IND vs AUS 3rd ODI: भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का समापन शानदार अंदाज़ में किया। सिडनी में खेले गए तीसरे और आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया ने 9 विकेट से एकतरफा जीत दर्ज की। कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की नाबाद 168 रनों की साझेदारी ने भारत को यह जीत दिलाई।
हालांकि मैच के बाद जिस बात ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं, वह थी रोहित शर्मा और विराट कोहली के भावुक बयान। दोनों ने अपने शब्दों में ऑस्ट्रेलिया को “गुडबाय” कहा, जिससे फैंस के बीच रिटायरमेंट की चर्चाएं तेज हो गई हैं।
IND vs AUS: रोहित-विराट का गुडबाय
टीम इंडिया की जीत के बाद जब दोनों दिग्गज मैदान से लौट रहे थे, तब माहौल भावुक हो गया। रोहित शर्मा ने कहा, ““मुझे ऑस्ट्रेलिया में आकर खेलना पसंद है। मेरे दिमाग में 2008 की यादें अब भी ताजा हैं। नहीं पता कि हम दोनों अब ऑस्ट्रेलिया लौटकर आएंगे या नहीं। हमने अपनी क्रिकेट का लुत्फ उठाया है, चाहे कोई सम्मान मिला हो या नहीं। हमने पर्थ में नई शुरुआत की थी। मैं इसी तरह से चीजों को देखता हूं। शुक्रिया ऑस्ट्रेलिया।”
View this post on Instagram
उनका यह बयान सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया। फैंस इसे संन्यास का संकेत मान रहे हैं। वहीं विराट कोहली ने भी मैच के बाद कहा कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया में खेलना बहुत अच्छा लगता है और यहां के फैंस का समर्थन उनके लिए हमेशा खास रहा है।
IND vs AUS: विराट का भावुक अंदाज
विराट कोहली ने मैदान पर मौजूद दर्शकों का हाथ उठाकर अभिवादन किया और ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों का शुक्रिया अदा किया। यह दृश्य एडिलेड ODI के बाद वाले क्षणों की याद दिला गया, जब उनके इस अंदाज़ को रिटायरमेंट से जोड़कर देखा गया था। हालांकि कोहली ने मैदान पर उतरकर 74 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए दिखा दिया कि अभी उनमें बहुत क्रिकेट बाकी है।
IND vs AUS: भारत ने 9 विकेट से जीता मुकाबला
टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया। ऑस्ट्रेलिया की मजबूत शुरुआत के बाद भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन वापसी की और पूरी कंगारू टीम को 236 रनों पर समेट दिया। इसके बाद रोहित शर्मा के शतक और विराट कोहली के अर्धशतक की बदौलत भारतीय टीम ने यह मुकाबला (IND vs AUS) 9 विकेट से अपने नाम कर लिया।