Rohit-Virat: फैंस रोहित शर्मा और विराट कोहली को खेलता हुआ देखने के लिए काफी बेताब नजर आ रहे हैं। तो आइए जानते हैं कि किस तारीख से दोनों दिग्गज मैदान पर उतर सकते हैं।
रो-को फैंस के लिए खुशखबरी... इंग्लैंड दौरे पर नजर आएंगे विराट कोहली-रोहित शर्मा, नोट कर लीजिए तारीख

Rohit-Virat, IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में फैंस विराट कोहली और रोहित शर्मा को काफी मिस कर रहे हैं। दोनों ही दिग्गजों ने सीरीज की शुरुआत से पहले ही टेस्ट से संन्यास ले लिया था। अब 'रो-को' फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है, जिसमें बताया गया कि दोनों ही भारतीय दिग्गज इंग्लैंड दौरे पर नजर आ सकते हैं।
दरअसल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बुधवार (24 जुलाई) को इंग्लैंड दौरे के लिए व्हाइट बॉल सीरीज का एलान किया था। इस सीरीज में रोहित और कोहली खेलते हुए नजर आ सकते हैं। व्हाइट बॉल सीरीज की शुरुआत 01 जुलाई, 2026 से होगी। पहले 5 मैचों की टी20 सीरीज और फिर 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी।
वनडे सीरीज में जलवा बिखेर सकते हैं 'रो-को' (Rohit-Virat)
टेस्ट से पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट को भी अलविदा कह चुके हैं। ऐसे में दोनों दिग्गज वनडे सीरीज में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। वनडे सीरीज की शुरुआत 14 जुलाई, 2026 से होगी। सीरीज का पहला मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाएगा। यानी 14 जुलाई, 2026 से आपको विराट कोहली और रोहित शर्मा मैदान पर दिख सकते हैं।

आखिरी बार मैदान पर कब नजर आए थे रोहित-कोहली?
गौरतलब है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा आखिरी बार अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के जरिए नजर आए थे। टूर्नामेंट का फाइनल 09 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया ने जीत दर्ज करके खिताब अपने नाम किया था। इस मैच के जरिए कोहली और रोहित अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में मैदान पर आखिरी दिखे थे।

इसके बाद दोनों ही दिग्गज आईपीएल 2025 में भी खेलते हुए नजर आए थे। आईपीएल खत्म होने के बाद फैंस रो-को को मैदान पर देखने के लिए बेताब नजर आ रहे हैं।
'मैं हमेशा उसकी फोटो...' बेटी इवारा को याद कर इमोशनल हुए केएल राहुल, VIDEO में कही दिल छूने वाली बात