Rohit Sharma: 'मेरे को ना...', स्टंप माइक में कैद हुई रोहित शर्मा की आवाज, फिर दिखा हिटमैन का पुराना अंदाज; यहां सुनिए

Rohit Sharma and Shreyas Iyer: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में खेले जा रहे दूसरे वनडे से रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर का स्टंप माइक से ऑडियो वायरल हुआ।

iconPublished: 23 Oct 2025, 12:33 PM
iconUpdated: 23 Oct 2025, 12:52 PM

Rohit Sharma and Shreyas Iyer Stump Mic: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में फ्लॉप होने के बाद भारत के पूर्व वनडे कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एडिलेड में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे मुकाबले में कमाल की पारी खेलते हुए 97 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 73 रन स्कोर किए। वहीं इस पारी के बीच रोहित शर्मा आवाज स्टंप माइक में रिकॉर्ड हुई।

हिटमैन की स्टंप माइक में कैद हुई आवाज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें श्रेयस अय्यर से लेकर बात करते दिखे। दरअसल रोहित और और श्रेयस भागकर रन लेने पर बात करते हुए दिखाई दिए। तो आइए जानते हैं कि स्टंप माइक में कैद हुई आवाज में दोनों के बीच क्या बातचीत हुई।

Rohit Sharma और श्रेयस अय्यर के बीच बातचीत

रोहित शर्मा: अरे श्रेयस, होएगा ये।

श्रेयस अय्यर: अरे आप करके देखो, मेरे को मत बोलो ना फिर।

रोहित शर्मा: अरे तेरे को कॉल देना पड़ेगा। वो सातवां ओवर डाल रहा है।

श्रेयस अय्यर: मुझे उसका एंगल पता नहीं है। कॉल दो ना।

रोहित शर्मा: मैं नहीं दे सकता ये कॉल।

श्रेयस अय्यर: सामने है आपके।

पहले वनडे फ्लॉप बुरी तरह फ्लॉप हुए थे रोहित (Rohit Sharma)

बताते चलें कि पर्थ में खेले गए सीरीज के पहले वनडे में रोहित शर्मा बुरी तरह फ्लॉप हुए थे। उन्होंने 14 गेंदों का सामना करते हुए 1 चौके की मदद से सिर्फ 08 रन स्कोर किए थे। इसके बाद दूसरे मुकाबले में हिटमैन ने कमाल की वापसी की।

Rohit Sharma

विराट कोहली के बैक टू बैक जीरो

हिटमैन ने तो दूसरे वनडे में वापसी कर ली, लेकिन विराट कोहली नहीं कर सके। कोहली पर्थ वनडे में बिना खाता खोले आउट हुए थे। इसके बाद एडिलेड में भी वह जीरो पर ही आउट हुए। अब देखना दिलचस्प होगा कि कोहली सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे में क्या करते हैं।

Read more: Virat Kohli: जिस मैदान पर विराट कोहली करते थे राज, वहीं लगा भयंकर दाग; वनडे करियर में पहली बार हुआ कुछ ऐसा...

Virat Kohli: सिर्फ 3% थी जीत की उम्मीद, 23 अक्टूबर को विराट कोहली ने खेली टी20 इतिहास की सबसे बड़ी पारी

Virat Kohli: विराट कोहली फिर 'जीरो' पर हुए आउट, एडिलेड वनडे के बाद लेंगे संन्यास? क्राउड को इशारा कर दिया संदेश!