Rohit Sharma And Shreyas Iyer: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर मिलकर संजू सैमसन की टांग खींचते हुए दिख रहे हैं।
रोहित शर्मा ने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर उड़ाया संजू सैमसन का मजाक! वायरल VIDEO देख हंस पड़ेंगे आप

Rohit Sharma And Shreyas Iyer: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इन दिनों अपनी वापसी को लेकर चर्चा में हैं। 19 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए हिटमैन को स्क्वॉड का हिस्सा बनाया गया है। लेकिन उससे पहले हिटमैन का एक वीडियो सामने आया, जिसमें वह श्रेयस अय्यर के साथ बैठकर संजू सैमसन का मजाक उड़ाते दिखे।
हिटमैन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे पंजाब किंग्स के जरिए शेयर किया गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि रोहित और श्रेयस एक साथ बैठे होते हैं। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन उनके सामने से गुजरते हैं।
रोहित-श्रेयस ने संजू को लेकर की बात (Rohit Sharma)
वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही संजू सैमसन गुजरते हैं, वैसे रोहित और श्रेयस आपस में कुछ बताचीत करके हंसने लगते हैं। फैंस इस वीडियो को काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं।
View this post on Instagram
करीब 5 घंटे पहले शेयर की वीडियो को अब तक करीब एक लाख लोग लाइक कर चुके हैं। वहीं सैंकड़ों लोगों ने कमेंट के जरिए अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की।
टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा का पिछला मैच (Rohit Sharma)
रोहित ने टीम इंडिया के लिए पिछला मैच 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में खेला था। हिटमैन की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था। हालांकि इसके बावजूद रोहित को अगली वनडे सीरीज में कप्तानी से हाथ धोना पड़ा।

रोहित शर्मा से छिनी कप्तानी (Rohit Sharma)
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली जाने वाली सीरीज टीम इंडिया के लिए चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अगली वनडे सीरीज होगी। इसके बीच में भारतीय टीम ने सिर्फ टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल खेला है, जिससे हिटमैन संन्यास ले चुके हैं। हालांकि रोहित को चैंपियंस जिताने के बाद भी वनडे की कप्तानी से हाथ धोनी पड़ा। रोहित की जगह शुभमन गिल को भारत का अगला वनडे कप्तान बनाया गया।
कॉलर पकड़ा...बल्ला उठाने तक पहुंची नौबत, क्यों मैदान के बीच पृथ्वी शॉ और मुशीर खान में हुई लड़ाई?