Rohit Sharma: रोहित शर्मा मंगलवार रात 7 अक्टूबर को मुंबई में आयोजित सिएट क्रिकेट अवॉर्ड्स में अपनी पत्नी रितिका सजदेह के साथ पहुंचे। इस मौके पर रोहित काफी खुशमिजाज मूड में दिखे और उनकी कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
Rohit Sharma-Ritika Sajdeh: किसको देखकर हंसी से लोट-पोट हुए रोहित और रितिका? अवॉर्ड शो का ये VIDEO सोशल मीडिया पर मचा रहा तहलका

Rohit Sharma and Ritika Sajdeh Laughing Moment: पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा मंगलवार रात, 7 अक्टूबर को अपनी पत्नी रितिका सजदेह के साथ मुंबई में आयोजित सीएट क्रिकेट अवॉर्ड्स में शामिल हुए। यह उनके लिए एक खुशी का मौका था, जहां मंच पर एक परफॉर्मेंस देखकर दोनों अपनी हंसी नहीं रोक पाए। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और रितिका सजदेह (Ritika Sajdeh) का ये प्यारा और मजेदार पल दिखा कर फैंस सोशल मीडिया पर इसे खूब पसंद कर रहे हैं। फैंस दोनों की केमिस्ट्री को खूब पसंद कर रहे हैं।
किसको देखकर हंसी से लोट-पोट हुए रोहित और रितिका?
रोहित शर्मा और रितिका सजदेह के जोर-जोर से हंसने का कारण मंच पर एमएस धोनी की हो रही मिमिक्री थी। दोनों इस कॉमिक एक्ट को इतना एंजॉय कर रहे थे कि हंसी से लोट-पोट होते देखे गए। ये वीडियो फैंस के बीच फौरन वायरल हो गया। फैंस इस क्लिप को इसलिए पसंद कर रहे हैं क्योंकि इसमें रोहित और रितिका के बीच की गहरी केमिस्ट्री और बॉन्डिंग साफ दिखाई देती है।
Rohit Sharma is in fun mood during mimicry of dhoni, Morrison, Ponting performed by a Mimic Boy Shaarang Shringarpure❣️😍🥰❣️ pic.twitter.com/8454gIOhEm
— Imsajal45 (@Sajalsinha0264) October 7, 2025
रोहित का दिखा फिटनेस और बदला हुआ लुक
वनडे टीम की कप्तानी शुभमन गिल को मिलने के बाद ये रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की पहली बार पब्लिक में नजर आने वाली घटना थी। 38 साल के रोहित ने अपनी फिटनेस को लेकर उठ रहे सवालों का जवाब अपने बदल गए लुक से दे दिया। अब वो पहले से कहीं ज्यादा फिट, एनर्जेटिक और फोकस्ड लग रहे थे।

ऑस्ट्रेलिया दौरे की तैयारी में Rohit Sharma
रोहित शर्मा का पूरा ध्यान अब आगामी ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज पर है, जो 19 अक्टूबर से शुरू होगी। उन्होंने इस इवेंट में कहा, "मुझे ऑस्ट्रेलिया में खेलना पसंद है। यह हमेशा चुनौतीपूर्ण जगह होती है, लेकिन वहां के लोग क्रिकेट को बहुत पसंद करते हैं। उम्मीद है कि हम वहां जाकर भारतीय टीम के लिए सही परिणाम लाएंगे।"
Read More Here:
मीराबाई चानू ने किया 3 साल का इंतजार खत्म, 199 किलो उठाकर भारत के लिए जीता सिल्वर मेडल