ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रोहित शर्मा और केएल राहुल राहुल देंगे यो-यो टेस्ट! विराट कोहली पर सस्पेंस बरकरार

Yo-Yo Test: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अगले कुछ महीने बेहद अहम होने वाले हैं, जिसकी शुरुआत सितंबर में एशिया कप 2025 से होगी। साथ ही, फैंस भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे का भी इंतजार कर रहे हैं। जहां रोहित शर्मा और विराट कोहली एक्शन में नजर आ सकते हैं। जिसके लिए यो-यो टेस्ट की चर्चा तेज हो गई है।

iconPublished: 27 Aug 2025, 09:16 AM
iconUpdated: 27 Aug 2025, 09:30 AM

Rohit Sharma and KL Rahul Set For Yo-Yo Test: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए आने वाले महीने काफी अहम होने वाले हैं। सितंबर में एशिया कप 2025 की शुरुआत होगी और उसके तुरंत बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इसके बाद भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है। जहां दोनों को व्हाइट बॉल सीरीज खेलनी है। लेकिन इन मैचों से पहले सबसे ज्यादा ध्यान खिलाड़ियों की फिटनेस पर दिया जा रहा है।

आपको बता दें कि टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (CoE) में फिटनेस टेस्ट देंगे, जिससे यह तय होगा कि कौन से खिलाड़ी मैदान पर वापसी के लिए तैयार हैं। इसमें सबसे अहम है यो-यो टेस्ट (Yo-Yo Test)। जिसके लिए रोहित शर्मा और केएल राहुल का नाम सामने आ रहा है। लेकिन विराट के नाम का कहीं जिक्र नहीं है।

रोहित और राहुल देंगे यो-यो टेस्ट

रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय वनडे कप्तान रोहित शर्मा और अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल 30 और 31 अगस्त को यो-यो टेस्ट (Yo-Yo Test) में हिस्सा लेंगे। माना जा रहा है कि इसी टेस्ट के नतीजों के आधार पर रोहित की टीम में वापसी की तस्वीर साफ होगी। रोहित शर्मा ने आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए खेला था। फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद वह 30 सितंबर से 5 अक्टूबर तक होने वाली भारत ए बनाम ऑस्ट्रेलिया ए सीरीज में खेल सकते हैं।

विराट कोहली पर सस्पेंस

रोहित शर्मा और केएल राहुल की फिटनेस को लेकर तस्वीर साफ़ होती जा रही है, वहीं टीम इंडिया के सबसे भरोसेमंद और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की उपलब्धता पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है। अभी तक यह खुलासा नहीं हुआ है कि कोहली अपना फिटनेस टेस्ट कब देंगे। कोहली की मौजूदगी टीम मैनेजमेंट के लिए बेहद अहम है, क्योंकि आगामी एशिया कप और ऑस्ट्रेलिया सीरीज के साथ-साथ टीम का ध्यान अपकमिंग वर्ल्ड कप 2027 पर भी है।

आखिर क्या है Yo-Yo Test?

यो-यो टेस्ट खिलाड़ियों की स्टैमिना, फिटनेस और रिकवरी को परखने का एक तरीका है। इस टेस्ट में खिलाड़ी को 20 मीटर की दूरी पर रखे गए दो कोनों के बीच लगातार दौड़ना होता है। प्रत्येक राउंड के साथ, दौड़ की स्पीड बढ़ती जाती है और बीच में एक छोटा सा ब्रेक होता है। जब खिलाड़ी निर्धारित गति बनाए रखने में असमर्थ होता है, तो उसका टेस्ट समाप्त हो जाता है। भारतीय टीम में चुने जाने के लिए खिलाड़ियों को कम से कम पॉइंट्स हासिल करना अनिवार्य है।

Read More Here:

Anuj Rawat SPORTS YAARI Interview: एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान मुकाबले में किसका पलड़ा है भारी? अनुज रावत ने बता दिया सच

'किंग अभी जिंदा है...' विराट कोहली की सफेद दाढ़ी और 18 साल बाद RCB के IPL खिताब जीतने पर क्या बोले Anuj Rawat?

Dream11, MPL, My11Circle... जैसे बेटिंग ऐप्स पर लगेगा बैन? 'ऑनलाइन गेमिंग बिल' के बारे में जानें सबकुछ

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कितने खेले हैं इंटरनेशनल टूर्नामेंट? एशिया कप 2025 स्क्वॉड अनाउंसमेंट से पहले देखें पूरी लिस्ट

Follow Us Google News