रोहित शर्मा और गौतम गंभीर के बीच तीखी बहस? दूसरे वनडे से पहले वायरल VIDEO ने काटा बवाल

Rohit Sharma And Gautam Gambhir: सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा, जिसमें वह और गौतम गंभीर आपस में बातचीत करते हुए दिख रहे। फैंस इस बातचीत को तीखी बहस कह रहे।

iconPublished: 02 Dec 2025, 05:40 PM
iconUpdated: 02 Dec 2025, 06:06 PM

Rohit Sharma And Gautam Gambhir: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मुकाबला रांची में बीते रविवार (30 नवंबर) को खेला गया था। दूसरा वनडे बुधवार (03 दिसंबर) को खेला जाएगा। लेकिन दूसरे वनडे से पहले सोशल मीडिया पर टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि गंभीर और हिटमैन के बीच तीखी बहस चल रही हो। वीडियो ड्रेसिंग रूम से सामने आया है, जिसमें दोनों के बीच कुछ लंबी बातचीत होती दिख रही है। हालांकि दोनों के रिएक्शन से ऐसा लग रहा है कि बातचीत कुछ गुस्से में हो रही है। तो आइए जानते हैं कि पूरा माजरा क्या है।

पहले वनडे का वीडियो (Rohit Sharma)

यह वीडियो रांची में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले वनडे के बीच से सामने आया। हालांकि गौर करने वाली यह है कि वीडियो में देखकर जरूर ऐसा लग रहा है कि दोनों के बीच बहस हो रही है, लेकिन SPORTS YAARI किसी भी तरह इस बात की पुष्टि नहीं करता है कि गंभीर और रोहित शर्मा के बीच बहस हुई।

रोहित शर्मा ने दिखाया दम (Rohit Sharma)

रांची वनडे में ओपनिंग पर उतरे रोहित शर्मा ने शानदार पारी खेलते हुए 51 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 57 रन स्कोर किए। हिटमैन ने मेन इन ब्लू को अच्छी शुरुआत दिलाने में अहम योगदान दिया था।

Rohit Sharma

विराट कोहली ने जड़ा शतक

Virat Kohli

जहां रोहित शर्मा के बल्ले से अर्धशतकीय पारी निकली, वहीं किंग कोहली ने रांची में ताबड़तोड़ शतकीय पारी खेली। नंबर तीन पर उतरे कोहली ने 120 गेंदों का सहारा लेते हुए 11 चौके और 7 छक्कों की मदद से 135 रन स्कोर किए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 112.50 का रहा। कोहली पारी की शुरुआत से आक्रामक रूप में नजर आए।

Read more: Smriti Mandhana Wedding Date: इस दिन होगी पलाश मुच्छल और स्मृति मंधाना की शादी, सामने आई तारीख; आप भी जान लीजिए हकीकत

Vaibhav Suryavanshi: 'बिहार के लाल' ने उड़ाया गर्दा... SMAT में जड़ा धमाकेदार, 14 साल की उम्र में वैभव सूर्यवंशी ने बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड

T20 World Cup 2026 में कैसी होगी टीम इंडिया की जर्सी? रायपुर ODI के दौरान दिखेगा पहला लुक!