अब होगा कंगारूओं का काम-तमाम! AUS के खिलाफ पहले वनडे से पहले रोहित-कोहली ने साथ में की प्रैक्टिस, VIDEO में जमकर बहाया पसीना

Rohit-Kohli: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 अक्टूबर से शुरू हो रही वनडे सीरीज से पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली ने पर्थ में जमकर प्रैक्टिस की।

iconPublished: 16 Oct 2025, 09:45 PM
iconUpdated: 16 Oct 2025, 11:34 PM

Rohit-Kohli: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है, और पर्थ के मैदान पर टीम इंडिया के सीनियर सितारे पूरी लय में नजर आए। पहले वनडे से पहले विराट कोहली और रोहित शर्मा ने साथ मिलकर जमकर अभ्यास किया और अब लग रहा है कि कंगारूओं का काम तमाम होने वाला है!

टीम इंडिया 19 अक्टूबर से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है। शुक्रवार को पहले दिन के अभ्यास सत्र में सिर्फ पांच खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिनमें विराट कोहली और रोहित शर्मा सबसे आगे रहे। बाकी 10 खिलाड़ियों ने यात्रा और थकान के चलते आराम करने का फैसला किया।

Rohit-Kohli: रोहित-कोहली की नेट्स पर धमाकेदार वापसी

पर्थ के मैदान पर पहुंचते ही विराट कोहली ने सबसे पहले स्ट्रेचिंग की, फिर फील्डिंग और कैचिंग ड्रिल्स में हिस्सा लिया। इसके बाद उन्होंने नेट्स में उतरकर लगभग 40 मिनट तक जमकर पसीना बहाया। शुरुआत में कुछ गेंदों पर टाइमिंग मिस हुई, लेकिन बाद में वही क्लासिक कवर ड्राइव और स्ट्रेट शॉट्स देखने को मिले, जिन्हें देखकर लगा “किंग कोहली इज़ बैक!”

दूसरी ओर कप्तान रोहित शर्मा भी लंबे ब्रेक के बाद नेट्स में नजर आए। शुरुआत में थोड़ी जंग जरूर दिखी, लेकिन कुछ ही देर में हिटमैन की टाइमिंग लौट आई। गेंद बल्ले के मिडिल से निकलने लगी और फील्डर्स के बीच से तेजी से निकलती गई। प्रैक्टिस के बाद रोहित ने हेड कोच गौतम गंभीर से लंबी चर्चा भी की। इन दोनों के साथ केएल राहुल, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा ने भी अभ्यास किया।

Indian cricketer Rohit Sharma stands on a glass balcony overlooking Perth cityscape with water and buildings under blue sky with clouds. He wears blue cap blue sleeveless shirt black Adidas shorts white Adidas sneakers with blue stripes and wristband while leaning on railing with hand on chin looking outward.

इन खिलाड़ियों ने चुना पूल सेशन

दूसरी तरफ टीम के 10 खिलाड़ी शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, नीतीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल और यशस्वी जायसवाल प्रैक्टिस से दूर रहे। ये सभी खिलाड़ी देरी से ऑस्ट्रेलिया पहुंचे थे और वेस्टइंडीज सीरीज की थकान के चलते उन्होंने पूल सेशन को चुना।

Read More: Team India: थक के चूर हुए इंडियन प्लेयर, फ्लाइट 4 घंटे लेट; ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद क्या है टीम इंडिया का प्लान?

Rohit Sharma के लिए बेहद खास होगा पर्थ का वनडे मैच, एक साथ बना डालेंगे कई कीर्तिमान

Virat Kohli: ऑस्ट्रेलिया पहुंचकर विराट कोहली ने शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट, क्या लिखा; आपने देखा क्या?