Rohit-Kohli पर बीसीसीआई ने डाला विजय हजारे ट्रॉफी खेलने का दबाव! खत्म हुआ साइलेंस, क्या है सच्चाई?

Rohit-Kohli: साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन किया है लेकिन बीसीसीआई के द्वारा उनके ऊपर विजय हजारे ट्रॉफी खेलने का दबाब डाला जा रहा है।

iconPublished: 08 Dec 2025, 02:29 PM
iconUpdated: 08 Dec 2025, 02:38 PM

Rohit-Kohli in Vijay Hazare Trophy: भारत में वनडे क्रिकेट की तैयारी का तापमान तेजी से बढ़ रहा है, और इसी बीच रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर उठी चर्चाओं ने एक बार फिर माहौल गरमा दिया है। पिछले कुछ महीनों में कई प्रेस कॉन्फ्रेंस में गौतम गंभीर के बयानों से यह साफ झलकता रहा कि 2027 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की योजना अब बिल्कुल पुराने तरीके से नहीं चलेगी।

भले ही रोहित और कोहली ने ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ जबर्दस्त प्रदर्शन किया हो, लेकिन उनकी ऑटोमेटिक सिलेक्शन की गारंटी खत्म मानी जा रही है। बीसीसीआई की सोच बेहद स्पष्ट दिखती है कि 22 महीने लंबा वक्त है, और इस दौरान फिटनेस, फॉर्म, मोटिवेशन, और यहां तक कि हंगर भी अहम कारक होंगे। लेकिन इसी बीच दोनों के विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने की चर्चा हो रही है।

बीसीसीआई की योजना पर दबाव और विवाद

गंभीर ने बार-बार इंटरव्यू में कहा कि "वर्तमान में जियो, भविष्य की गारंटी मत दो", और इसी लाइन को कई लोग बोर्ड की सोच भी मानने लगे। लेकिन बोर्ड को अपनी ही योजनाओं पर जोरदार पुशबैक मिला है। पूर्व चयनकर्ता देवांग गांधी का साफ कहना है कि कोहली और रोहित (Rohit-Kohli) को ही 2027 वर्ल्ड कप की प्लानिंग का केंद्र माना जाना चाहिए, और बाकी टीम को उनके आसपास बनाया जाना चाहिए।

Virat Kohli pats Rohit Sharma on his back after the latter made 75, India vs South Africa, 3rd ODI, Visakhapatnam, December 6, 2025

Rohit-Kohli के ऊपर निर्भर है भारत

भारत की सबसे बड़ी दिक्कत यह नहीं कि रोहित-कोहली (Rohit-Kohli) खेलेंगे या नहीं बल्कि यह है कि उनके बाद कौन स्थिरता देगा? रोहित, कोहली, राहुल और गिल को छोड़ दें तो कोई भी बल्लेबाज़ अपनी जगह पक्की नहीं कर पाया है। ऋषभ पंत प्लेइंग इलेवन में जगह के लिए संघर्ष कर रहे हैं, और श्रेयस अय्यर चोट से वापसी का इंतज़ार। ऐसे में गांधी का कहना है "यदि बोर्ड ने 2019 और 2023 की गलतियों से नहीं सीखा और एक स्थिर पूल नहीं बनाया, तो नतीजे फिर निराशाजनक हो सकते हैं।"

Rohit Sharma and Virat Kohli looked in their element from the start, India vs South Africa, 1st ODI, Ranchi, November 30, 2025

Rohit-Kohli खेलते दिखेंगे विजय हजारे ट्रॉफी

पिछले दिनों चर्चा तेज थी कि क्या बीसीसीआई ने रोहित और कोहली को विजय हजारे ट्रॉफी खेलने के लिए बोला गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों खिलाड़ी इस बार डोमेस्टिक टूर्नामेंट खेलते हुए नजर आने वाले है जिस वजह से फैंस भी काफी उत्साहित है। बोर्ड का मानना है कि वे इस तरीके से हमेशा मैच फिट रहेंगे क्योंकि वे सिर्फ एक ही फॉर्मेट खेलते है।

Read More: चोट से लौटे हार्दिक पांड्या ने कटक स्टेडियम में किया सोलो मैच प्रैक्टिस, सोशल मीडिया पर PHOTO वायरल

'इस बात को खत्म करें…' स्मृति मंधाना ने पलाश मुच्छल से तोड़ी शादी, रिश्ता टूटने के बाद लोगों से की खास अपील

Smriti Mandhana-Palash Muchhal: शादी टूटी, किया अनफॉलो; स्मृति मंधाना ने इंस्टाग्राम से मिटाया पलाश मुच्छल का नामों-निशान