Rohit-Kohli: मोर्ने मोर्कल ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली फिट रहे तो 2027 वर्ल्ड कप तक खेल सकते हैं।
Rohit-Kohli: क्या खेलेंगे रोहित शर्मा और विराट कोहली 2027 विश्व कप? मोर्ने मोर्कल ने तोड़ी चुप्पी
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच शुरू होने वाली वनडे सीरीज से ठीक पहले टीम इंडिया के गेंदबाज़ी कोच मोर्ने मोर्कल ने ऐसा बयान दे दिया है, जिसने भारतीय क्रिकेट फैन्स में नई उम्मीद जगा दी है। मोर्कल ने साफ कहा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक खेल सकते हैं—अगर उनकी फिटनेस उसी स्तर पर बनी रही।
रांची में 30 नवंबर से शुरू हो रही तीन मैचों की ODI सीरीज में एक बार फिर ‘RO-KO’ की जोड़ी एक साथ नजर आएगी। इससे पहले मोर्कल का यह बयान भारतीय टीम की तैयारी और भविष्य की योजना पर बड़ा संकेत माना जा रहा है। उनका कहना है कि रोहित और विराट का अनुभव किसी भी बड़े टूर्नामेंट में भारत की सबसे बड़ी ताकत है।
Rohit-Kohli: मोर्ने मोर्कल ने दिया बड़ा अपडेट
मोर्ने मोर्कल ने मीडिया से बातचीत में कहा, “रोहित और विराट (Rohit-Kohli) जैसे खिलाड़ी गुणवत्ता का खजाना हैं। उन्होंने बड़े टूर्नामेंट जीते हैं, दबाव झेला है। जब तक ये फिट रहते हैं और मेहनत करते हैं, 2027 वर्ल्ड कप तक खेलना बिल्कुल संभव है।” उन्होंने आगे कहा कि ऐसा अनुभव बदलना बेहद मुश्किल होता है और अगले वर्ल्ड कप की तैयारियों में इन दोनों खिलाड़ियों की मौजूदगी टीम इंडिया के लिए बड़ा प्लस पॉइंट साबित हो सकती है।

Rohit-Kohli के खिलाफ गेंदबाजी को लेकर दिलचस्प खुलासा
पूर्व दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज ने यह भी स्वीकार किया कि रोहित शर्मा और विराट कोहली (Rohit-Kohli) के खिलाफ गेंदबाज़ी करना उनके करियर की सबसे कठिन चुनौतियों में से एक रहा है। मोर्कल ने मुस्कुराते हुए कहा, “मैंने इनके खिलाफ कई मैच खेले हैं। सच कहूं तो रोहित-विराट के खिलाफ गेंदबाज़ों की नींद उड़ जाती है। मैं खुद रातों में सो नहीं पाता था जब मुझे इनके सामने गेंदबाज़ी करनी होती थी।”
Rohit-Kohli: व्हाइट-बॉल सीरीज को लेकर मोर्कल का उत्साह
भारत की हालिया 0-2 की टेस्ट सीरीज हार के बाद मोर्कल ने माना कि ये परिणाम निराशाजनक थे, लेकिन उन्होंने साफ किया कि अब टीम पूरी तरह वनडे और टी20 मुकाबलों पर फोकस कर चुकी है।
उन्होंने कहा, “पिछले दो हफ्ते निराशाजनक रहे, लेकिन अब हम आगे बढ़ चुके हैं। रोहित और विराट की वापसी से टीम में नई ऊर्जा आएगी। व्हाइट-बॉल टीम अच्छा खेल रही है और आने वाला समय रोमांचक रहेगा।”
Read More Here:
शिखा पांडे के लिए UPW और RCB के बीच जोरदार टक्कर, किस टीम ने मारी बाजी? 2.4 करोड़ में किया साइन
Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन