Rohit-Kohli: टी20 और टेस्ट से रिटायरमेंट के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली अब सिर्फ वनडे फॉर्मेट में ही नजर आ रहे हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में उनकी वापसी में और देरी हो सकती है।
रोहित-कोहली की वापसी के लिए फैंस को करना होगा थोड़ा और इंतजार, मैदान पर कब दिखेगी 'रो-को' की जोड़ी?

Rohit-Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के दौरे से भारत वापिस आ चुकी है जहां इस सीरीज में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया। अब टीम का अगला बड़ा मिशन एशिया कप 2025 होगा, लेकिन उससे पहले भारत के पास एक लंबा ब्रेक है।
एशिया कप में भारत का पहला मुकाबला 10 सितंबर को खेला जाएगा, लेकिन फैंस की नजरें अब भी रोहित शर्मा और विराट कोहली (Rohit-Kohli) की वापसी पर टिकी हुई हैं। उनकी वापसी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है और इसके मुताबिक दोनों सीनियर खिलाड़ियों की वापसी अब सीधे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में होगी।
Rohit-Kohli की वापसी में बढ़ी देरी
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद ऐसी उम्मीद थी कि भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप के बाद एक वनडे सीरीज खेली जाएगी। हालांकि, ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह सीरीज फिलहाल स्थगित कर दी गई है।
ऐसे में रोहित शर्मा और विराट कोहली (Rohit-Kohli) की वापसी की तारीख और आगे बढ़ गई है। अब भारत का अगला वनडे मुकाबला 19 अक्टूबर को पर्थ में खेला जाना है और इसी मैच से इन दोनों दिग्गजों की टीम इंडिया में वापसी हो सकती है।
भारतीय टीम अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर
भारतीय टीम अक्टूबर महीने में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना होगी। इस दौरे पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे और 5 टी20 मुकाबले खेले जाएंगे। वनडे सीरीज का पहला मैच 19 अक्टूबर को पर्थ में, दूसरा वनडे 23 अक्टूबर को एडिलेड में और तीसरा व अंतिम वनडे 25 अक्टूबर को सिडनी में खेला जाएगा। इसके बाद टी20 सीरीज की शुरुआत 29 अक्टूबर से होगी, जबकि अंतिम मुकाबला 8 नवंबर को खेला जाएगा।
Read More Here:
विराट कोहली-रोहित शर्मा के 2027 वनडे वर्ल्ड कप खेलने पर लटकी तलवार, क्या है बड़ी वजह?