क्या वाकई रोहित-कोहली ODI से लेंगे संन्यास? ICC रैंकिंग से नाम हटने पर मचा बवाल; जानें क्या है नियम

Rohit-Kohli Retirement: आईसीसी ने ताज़ा वनडे रैंकिंग जारी की, जिसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली का नाम नहीं है। जानिए, इस मामले में क्या कहते हैं आईसीसी के नियम।

iconPublished: 20 Aug 2025, 04:48 PM
iconUpdated: 20 Aug 2025, 05:00 PM

Rohit-Kohli ODI Retirement: 18 अगस्त को बीसीसीआई ने एशिया कप 2025 के लिए भारतीय स्क्वाड की घोषणा की थी, जहां कप्तान सूर्यकुमार यादव और चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर ने मिलकर टीम का एलान किया। इस घोषणा के अगले ही दिन से रोहित शर्मा और विराट कोहली के वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने की खबरें फिर से तेज हो गई हैं।

दोनों दिग्गज खिलाड़ी पहले ही टी20 और टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर चुके हैं, लेकिन फिलहाल वनडे में सक्रिय हैं। इसी बीच आईसीसी ने नई वनडे रैंकिंग जारी की है, जिसमें रोहित और विराट का नाम गायब है। इस वजह से उनके रिटायरमेंट की अटकलें और भी बढ़ गई हैं।

आईसीसी वनडे रैंकिंग से गायब है Rohit-Kohli का नाम

आईसीसी की ताज़ा वनडे रैंकिंग में न तो विराट कोहली का नाम है और न ही रोहित शर्मा का। पिछली बार रोहित शर्मा दूसरे स्थान पर थे, जबकि विराट कोहली टॉप-10 में मौजूद थे। लेकिन अब दोनों का नाम टॉप-100 में भी शामिल नहीं है। यही कारण है कि कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद उन्होंने चुपचाप वनडे क्रिकेट से भी संन्यास ले लिया हो।

ICC ODI रैंकिंग से बाहर हुए रोहित और विराट, टॉप-5 में अकेले शुभमन गिल भारतीय; देखें टॉप-10 की लिस्ट

क्या कहता है आईसीसी का नियम?

आईसीसी के नियम के अनुसार, अगर कोई खिलाड़ी किसी फॉर्मेट या इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लेता है, तो उसका नाम उस फॉर्मेट की टॉप-100 रैंकिंग से हटा दिया जाता है। यही वजह है कि टी20 और टेस्ट रैंकिंग की टॉप-100 में भी रोहित और विराट (Rohit-Kohli) का नाम पहले से नहीं दिख रहा।

WhatsApp Image 2025 08 20 At 16 13 14 4d42190b

इसके अलावा, आईसीसी का एक और नियम है कि अगर किसी खिलाड़ी ने टेस्ट में 12–15 महीने और वनडे में 9–12 महीने तक कोई मैच नहीं खेला है, तो उसका नाम टॉप-100 से हटा दिया जाएगा। हालांकि, गौर करने वाली बात है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली (Rohit-Kohli) ने अपना आखिरी वनडे मुकाबला 9 मार्च 2025 को खेला था।

Shocking! Rohit Sharma, Virat Kohli missing from latest ICC ODI Rankings

अभी भी खेलना चाहते हैं वनडे वर्ल्ड कप

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई 2027 वनडे वर्ल्ड कप में नई टीम के साथ उतरना चाहती है। बावजूद इसके, रोहित शर्मा और विराट कोहली (Rohit-Kohli) कई बार यह साफ कर चुके हैं कि वे इस टूर्नामेंट को खेलना चाहते हैं। दोनों दिग्गज लगातार अभ्यास और जिम सेशंस में भी नजर आ रहे हैं।

Read More: Asia Cup 2025 के स्क्वॉड रिलीज के बीच रोहित शर्मा की इंस्टा स्टोरी हो रहा वायरल, आपने देखी क्या?

एशिया कप 2025 के लिए हुआ टीम इंडिया का एलान, लेकिन क्यों गायब रहा विराट कोहली और रोहित शर्मा का नाम?

Follow Us Google News