Rohit-Kohli ODI Rankings: आईसीसी वनडे रैंकिंग से रोहित शर्मा और विराट कोहली का नाम गायब हुआ, लेकिन यह आईसीसी की बड़ी गलती साबित हुई।
ICC ने रोहित-कोहली के साथ किया ब्लंडर, थोड़ी देर बाद सुधारी गलती; बाबर आजम को लगा बड़ा झटका

Rohit-Kohli ODI Rankings: भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप 2025 की तैयारियों में जुट गई है। 19 अगस्त को कप्तान सूर्यकुमार यादव और चीफ सिलेक्टर अजित अगरकर ने स्क्वाड का एलान किया। स्क्वाड की घोषणा के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली के वनडे क्रिकेट से रिटायरमेंट की अटकलें तेज हो गई थीं।
दरअसल, आईसीसी ने 20 अगस्त को ताजा आईसीसी रैंकिंग जारी की थी, जिसमें मेंस वनडे रैंकिंग से रोहित शर्मा और विराट कोहली (Rohit-Kohli) का नाम गायब था। इसी वजह से कयास लगाए जाने लगे कि दोनों दिग्गजों ने वनडे फॉर्मेट को भी अलविदा कह दिया है। हालांकि, यह आईसीसी की एक बड़ी तकनीकी गलती साबित हुई।
आईसीसी रैंकिंग में लौटे Rohit-Kohli
इस हफ्ते जब आईसीसी ने रैंकिंग अपडेट की, तब वनडे रैंकिंग में रोहित शर्मा और विराट कोहली (Rohit-Kohli) का नाम शामिल नहीं था। कुछ घंटों बाद वेबसाइट को अपडेट किया गया, जिसके बाद दोनों खिलाड़ियों का नाम फिर से रैंकिंग में दिखाई देने लगा। मौजूदा रैंकिंग में रोहित शर्मा दूसरे और विराट कोहली चौथे पायदान पर मौजूद हैं।

आईसीसी ने 20 अगस्त को दोपहर 1:33 बजे अपनी आधिकारिक सोशल मीडिया पर रैंकिंग शेयर की थी। इसके तुरंत बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। हालांकि, नाम वापस आने के बावजूद आईसीसी ने इस गलती को लेकर कोई भी आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
वनडे फॉर्मेट में सक्रिय
गौरतलब है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 जीतने के बाद टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था। वहीं, इंग्लैंड दौरे से पहले दोनों खिलाड़ियों ने टेस्ट क्रिकेट से भी रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी। फिलहाल, दोनों केवल वनडे फॉर्मेट में सक्रिय हैं और उनका लक्ष्य आईसीसी विश्व कप 2027 में भारत का प्रतिनिधित्व करना है।
Shreyas Iyer की बहन ने रूमर्ड बॉयफ्रेंड को 'जूते से पीटा', सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा VIDEO