रोहित-कोहली नहीं खेलेंगे 2027 का वर्ल्ड कप? चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने दिया बड़ा हिंट

Rohit-Kohli: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए शुभमन गिल को वनडे टीम का कप्तान बनाया गया है, वहीं मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर ने रोहित और कोहली की आईसीसी विश्व कप 2027 में भागीदारी को लेकर बड़ा बयान दिया है।

iconPublished: 04 Oct 2025, 05:11 PM
iconUpdated: 04 Oct 2025, 05:19 PM

Rohit-Kohli ODI World Cup 2027 Participation: बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए स्क्वाड का एलान किया है और शुभमन गिल को टीम इंडिया का नया कप्तान बनाया गया है। रोहित शर्मा और विराट कोहली को स्क्वाड में शामिल रखा गया है लेकिन भारतीय टीम ने कप्तान बदल दिया है।

वही इस फैसले के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली (Rohit-Kohli)के वनडे भविष्य और आईसीसी विश्वकप 2027 में उनकी भागेदारी को लेकर भी चर्चाएं तेज हो गई है। इस बारे में बात करते हुए बीसीसीआई के चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर ने बड़ा खुलासा किया है जिसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे।

2027 का विश्वकप नहीं खेलेंगे Rohit-Kohli?

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ स्क्वाड का एलान करते हुए अजित अगरकर ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के अगले वनडे विश्वकप को लेकर बड़ा अंदेशा दिया है। उन्होंने बताया कि इन दोनों खिलाड़ियों ने अभी तक आईसीसी विश्वकप 2027 के लिए कोई भी कमिटमेंट नहीं दी है। उनका ये बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

7 महीने बाद फिर दिखेगी Rohit-Kohli की जोड़ी

ऑस्ट्रेलिया दौरा रोहित शर्मा और विराट कोहली (Rohit-Kohli) के लिए 7 महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी का मौका लेकर आ रहा है। दोनों दिग्गज खिलाड़ी अब टेस्ट और टी20 प्रारूप से संन्यास ले चुके हैं, और वनडे सीरीज के ज़रिए एक बार फिर भारतीय रंग में दिखाई देंगे। इस सीरीज के बाद टीम इंडिया की अगली वनडे भिड़ंत नवंबर-दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू मैदान पर होगी, जबकि जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ एक और सीरीज खेली जाएगी।

Image

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय वनडे टीम:

शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल।

Read More: IND vs WI 1st Test: शुभमन गिल की कप्तानी में भारत ने घर में जीता पहला टेस्ट मैच, वेस्टइंडीज को एक पारी और 140 रनों से हराया

ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले आया बड़ा अपडेट! रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल संभाल सकते हैं भारत की कमान

मियां भाई या बूम-बूम बुमराह, कमाई के मामले में कौन है आगे?