Rohit-Kohli: विजय हजारे ट्रॉफी में एक ओर जहां विराट कोहली दिल्ली टीम का हिस्सा हैं तो वहीं रोहित शर्मा मुंबई की ओर से खेल रहे हैं। इस दौरान आज यानी 24 दिसंबर को दोपहर 2:41 बजे रोहित-कोहली के बीच एक ऐसा गजब का संयोग देखने को मिला जिसे देखकर हर फैन हैरान रह गया।
2:41 बजते ही हुआ कमाल... जब रोहित शर्मा ने जड़ा शतक, उसी वक्त विराट कोहली ने भी कर डाला ये कारनामा; कनेक्शन देख फैंस हैरान
Table of Contents
Rohit-Kohli, Rohit Sharma-Virat Kohli: टीम इंडिया के दो स्टार धुरंधर विराट कोहली और रोहित शर्मा ने क्रिकेट फैंस को न जाने कितने खुशी के पल दिए हैं। रोहित-कोहली के शतक या अर्द्धशतक सिर्फ उनके नहीं बल्कि हर क्रिकेट फैन के होते थे। मैदान पर भले विराट और रोहित खेल रहे होते थे पर दिल की धड़कन हर भारतीय की तेज होती थी।
विराट कोहली और रोहित शर्मा इस वक्त घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते दिख रहे हैं। एक ओर जहां विराट कोहली दिल्ली की टीम का हिस्सा हैं तो वहीं रोहित शर्मा मुंबई की ओर से खेल रहे हैं। इस दौरान आज यानी 24 दिसंबर को दोपहर 2:41 बजे रोहित-कोहली के बीच एक ऐसा गजब का संयोग देखने को मिला जिसे देखकर हर फैन हैरान रह गया।
Rohit-Kohli का 2:41 बजे से कनेक्शन?
विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई की ओर से खेलते हुए रोहित शर्मा ने 94 गेंदों पर 155 रनों की शानदार पारी खेली। हिटमैन ने 164.89 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 9 छक्के और 18 चौके लगाए। वहीं दूसरी ओर दिल्ली की ओर से खेल रहे विराट कोहली ने 101 गेंदों पर 131 रनों का ताबड़तोड़ पारी खेल अपनी टीम को 4 विकेट से जीत दिलाई। अब आप सोच रहे होंगे कि 2 बजकर 41 मिनट पर ऐसा क्या हुआ?

Rohit-Kohli का 'किस्मत कनेक्शन'
दरअसल, विजय हजारे ट्रॉफी में रोहित-कोहली दो अलग-अलग टीम की ओर से खेल रहे हैं। 24 दिसंबर को दोपहर 2:41 पर वो स्पेशल लम्हा आया जब मैदान पर रोहित शर्मा और विराट कोहली ने दूर रहते हुए और अलग-अलग मुकाबले में साथ बल्ला उठाया। सिक्किम के खिलाफ मैच में जब घड़ी की सुई 2:41 पर गई तो जयपुर में रोहित शतक जड़ने के बाद बल्ला उठाकर जश्न मना रहे थे तो वहीं दूसरी ओर कोहली आंध्र प्रदेश के खिलाफ ठीक इसी समय अर्धशतक ठोककर बल्ला उठाते दिखे। ये गजब 'किस्मत कनेक्शन' देखकर फैंस खुशी से फूले नहीं समाए।

'RO-KO' का शतक
अब आपको बता दें कि रोहित शर्मा और विराट कोहली का ये शतक अपनी-अपनी टीम के लिए खराब नहीं गया। दोनों ही खिलाड़ियों की टीम ने जीत हासिल की। मुंबई ने सिक्किम को 8 विकेट से हराया तो वहीं दूसरी ओर विराट कोहली की टीम दिल्ली ने आंध्र प्रदेश को 4 विकेट से करारी शिकस्त दी।
Read More: Rohit-Kohli की विजय हजारे में शानदार वापसी, ईशान किशन-सकीबुल गनी और वैभव सूर्यवंशी ने भी गाड़ा झंडा