विराट कोहली क्रिकेट जगत के सबसे लोकप्रिय खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्हें लेकर भारत के पूर्व क्रिकेटर ने एक विवादित बयान दिया था, जिस पर अब वे पछता रहे हैं।
'कोहली के साथ मेरी दोस्ती...' Virat Kohli के बारे में दिए विवादित बयान के बाद पछता रहा ये पूर्व क्रिकेटर, किया खुलासा

Former Indian Cricketer regrets his comments on Virat Kohli: आईसीसी विश्वकप 2019 में विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में भारतीय टीम सेमीफाइनल तक पहुंची थी। भले ही भारत खिताब नहीं जीत पाया, लेकिन यह टूर्नामेंट कई कारणों से हमेशा याद किया जाएगा। इन्हीं में से एक बड़ा विवाद था अंबाती रायुडु का चयन न होना।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रायुडु चौथे नंबर पर खेलने के सबसे प्रबल दावेदार माने जा रहे थे, लेकिन उन्हें मुख्य स्क्वाड में जगह नहीं मिली। इस फैसले को लेकर उस समय काफी चर्चा भी हुई थी। इसी बीच, रॉबिन उथप्पा ने विराट कोहली को लेकर एक बयान दिया था, जिस पर अब उन्हें पछतावा हो रहा है।
रॉबिन उथप्पा ने Virat Kohli पर दिए बयान को लेकर जताया पछतावा
रॉबिन उथप्पा ने हाल ही में साफ किया है कि उनका इरादा कभी भी विराट कोहली (Virat Kohli) की आलोचना करने का नहीं था। दरअसल, एक इंटरव्यू के दौरान जब वे अंबाती रायुडु के बारे में बात कर रहे थे तो उनका बयान ऐसा प्रतीत हुआ मानो वे विराट कोहली पर सवाल उठा रहे हों। अब उथप्पा ने स्वीकार किया है कि उस समय उनसे गलती हुई और उन्हें इसका पछतावा है।
अपने चैनल पर बात करते हुए उथप्पा ने कहा, “उस बातचीत का मकसद विराट को लेकर बोलना बिल्कुल नहीं था। सवाल मुझसे पूछा गया और मैंने जवाब दिया। लेकिन उस वक़्त मैंने विराट (Virat Kohli) की भावनाओं का ख़्याल नहीं रखा। मुझे पहले उनसे बात करनी चाहिए थी। इसका असर हमारे रिश्ते पर भी पड़ा और वहीं से मैंने सीखा कि ऐसी बात पहले उन्हें बताना ज़रूरी था।”
गलती का हुआ एहसास
रॉबिन उथप्पा ने आगे बताया कि उन्हें इस बात का एहसास हुआ कि पहले उन्हें विराट कोहली से इस मुद्दे पर बात करनी चाहिए थी। उन्होंने माना कि अपने विचार रखना उनका अधिकार है, लेकिन उन्हें यह बात सार्वजनिक रूप से कहने के बजाय विराट से व्यक्तिगत रूप से साझा करनी चाहिए थी। उथप्पा ने स्वीकार किया कि इस घटना ने उन्हें एक बड़ी सीख दी।
Read More: Asia Cup के इतिहास की 5 सबसे बड़ी जीत, एक मैच में विराट-राहुल ने पाकिस्तान का किया था काम-तमाम